featured देश बिज़नेस

तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी, दिल्ली में पेट्रोल 77.10 रूपये प्रति लीटर

एक दिन की राहत के बाद आज फिर बढे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 20 पैसे हुआ महंगा

नई दिल्ली : लगातार आ रही तेल के दामों में गिरावट के बाद शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.10 रूपये प्रति लीटर है यानि कल के मुकाबले 0.18 रूपये की गिरावट आई है।

petrol तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी, दिल्ली में पेट्रोल 77.10 रूपये प्रति लीटर

कल के मुकाबले 0.16 रूपये की गिरावट

वहीं डीजल की कीमत 71.93 रूपये है यानि कल के मुकाबले 0.16 रूपये की गिरावट आई है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 82.62 रुपये प्रति लीटर (0.18 रुपये की कमी) और 75.36 रुपये (0.17 रुपये की कमी) है।

बता दें कि 18 अक्तूबर से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की जा रही है, जबकि इससे पहले तेल के दाम लगातार बढ़ रहे थे। 25 दिनों में पेट्रोल के दाम 4 रुपये से ज्यादा, जबकि डीजल के दाम भी 3 रुपये से ज्यादा घट चुके हैं। दरअसल, तेल की कीमतों में लगातार गिरावट का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी है।

हालॉकि इससे पहले लगातार तेल के दाम बढ़ रहे थे। जिसको लेकर मोदी सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड रहा था इसी बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरने के लिए भारत बंद का ऐलान किया था जिसमें कांग्रेस को कई पार्टियों  का साथ देखने का मिला था। फिर केंद्र सरकार ने टैक्स में कटौती करके आम आदमी को राहत पहुंचाई थी।

Related posts

अज्ञात शव और पोस्टमॉर्टम के बीच की वो प्रक्रिया, जिसे आप जानना चाहेंगे!

Shailendra Singh

लंबे इंतजार के बाद वायुसेना में शामिल हो रहा अत्याधुनिक लड़ाकू विमान ‘राफेल

Rani Naqvi

तीन तलाक कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए SC तैयार

bharatkhabar