बिहार

नोटबंदी से कालेधन पर रोक लगाना मुश्किल : नीतीश

nitish kumar नोटबंदी से कालेधन पर रोक लगाना मुश्किल : नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि नोटबंदी से कालेधन की समस्या खतम नहीं होने वाली। उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में न्यायाधीशों के पद रिक्त रहने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लोकतंत्र पर खराब असर पड़ता है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष ने कहा कि न्यायालयों में न्यायाधीशों की रिक्तियां नहीं होनी चाहिए। इससे लोगों को न्याय मिलने में देरी होती है।

nitish-kumar

उन्होंने एक बार फिर देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था की संभावना को नकारते हुए कहा कि यह तत्काल संभव नहीं है। इसे लागू करने से पहले जमीनी स्तर पर काफी सुधार की गुंजाइश है। पत्रकारों द्वारा चुनाव आयोग द्वरा राजनीतिक दलों को 2000 रुपये से ज्यादा गुप्त चंदे पर रोक लगए जाने के प्रस्ताव पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “इस प्रस्ताव का मैं समर्थन करता हूं। इसकी पहल होनी चाहिए।”

उन्होंने नोटबंदी से कालेधन पर अंकुश लगने की किसी भी संभावना से इंकार करते हुए कहा कि इससे कालेधन पर अंकुश नहीं लग सकता। उन्होंने कहा कि बेनामी संपत्ति पर एक साथ प्रहार करना जरूरी है।

Related posts

देश में कम होने की बजाए बढ़ा दलितों पर अत्याचार, उत्तर प्रदेश अव्वल

Breaking News

नीतीश कुमार ने जयललिता के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक किया घोषित

Anuradha Singh

Bihar News: हाजीपुर के डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया गैस सिलेंडर फटा, एक की हुई मौत, कई बीमार

Rahul