देश

त्रिपुरा विधानसभा में उठी जन धन योजना के खातों की जांच की मांग

Tripura assembly त्रिपुरा विधानसभा में उठी जन धन योजना के खातों की जांच की मांग

अगरतला। त्रिपुरा की बैंकों में प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के खातों में जमा भारी राशि पर राज्य के विधायक जांच की मांग कर रहे हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के अनुसार, त्रिपुरा के 501 बैंकों की शाखाओं में 8,30,742 जनधन योजना के खातों में 1,15,000 में आठ नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा तक शून्य राशि थी।यूबीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर सोमवार को बताया, इन खातों में आठ नवंबर के बाद 227 करोड़ रुपये डाले गए और अब तक इन खातों में 654 करोड़ रुपये की रकम जमा की जा चुकी है। त्रिपुरा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे पर जबरदस्त बहस हुई थी और विपक्षी दल के विधायक ने इसकी जांच की मांग की है।

tripura-assembly

पूर्व विपक्षी नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रतनलाल नाथ ने कहा, यह अत्यंत रहस्यमय है कि कैसे यह राशि त्रिपुरा के पीएमजेडीवाई खातों में जमा की गई। यह योजना गरीबों, महिलाओं और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार या भारतीय रिजर्व बैंक को इसकी पूछताछ करनी होगा कि कैसे इतनी बड़ी राशि पीएमजेडीवाई खातों में जमा की गई।

रतनलाल नाथ ने कहा, कर चोरी के लिए कुछ लोगों ने बैंक अधिकारियों के एक वर्ग की मदद से इन पीएमजेडीवाई खातों में अपना बेहिसाब पैसा जमा कराया होगा। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों में आदिवासियों को आयकर भुगतान से छूट दी गई है, सरकार को इस बारे में जांच करनी चाहिए कि इस योजना के दुरुपयोग से कालेधन को सफेद धन के रूप में समायोजित किया जा रहा है।

ग्रामीण, दूरस्थ और गैर-बैंकिंग क्षेत्रों के लोगों को प्राथमिकता देने के लिए पीएमजेडीवाई खातों को 50,000 रुपये की राशि जमा की सीमा के साथ 28 अगस्त, 2014 को शुरू किया गया था। बैंक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना वित्तीय समावेशन में देश के सभी परिवारों को शामिल करने का एक राष्ट्रीय मिशन है, ताकि उन तक वित्तीय सेवाओं जैसे बैंकिंग, जमा खातों, प्रेषण, ऋण, बीमा और पेंशन आदि की पहुंच को एक किफायती ढंग से सुनिश्चित किया जा सके।

Related posts

कार-स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत, चार फिट हवा में उछला युवक

bharatkhabar

पूर्व प्रेमी ने युवती को किया आग के हवाले, युवती ने उसे भी आग में खिंचा, दोनों की मौत

Samar Khan

जम्मू-कश्मीरः ‘अंसार गजवत-उल-हिंद’ आतंकी समूह का खात्मा, जाकिर मूसा अभी जिंदा है

mahesh yadav