Breaking News featured देश बिहार भारत खबर विशेष

चिराग पासवान ने कसा तंज, कहा- 2024 में PM बनने का सपना देख रहे नीतीश, पार्टी बनाने के लिए दे सकते हैं कभी भी धोखा

fbd6d70e 09f1 4ba0 a7ed a4ebd53bcf9d चिराग पासवान ने कसा तंज, कहा- 2024 में PM बनने का सपना देख रहे नीतीश, पार्टी बनाने के लिए दे सकते हैं कभी भी धोखा

बिहार। राज्य में विधानसभा चुनाव जारी हैं। बीते बुधवार को चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान हो चुका है। वहीं इसी बीच लोजपा नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार हमला बोलते हुए कहा कि वे बिहार चुनाव के बाद राजद-कांग्रेस के साथ जाकर 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवारी का सपना देख रहे हैं। बिहार चुनाव में आयोजित सभी ओपिनियन पोल में एनडीए को बहुमत मिलते हुए दिख रहा है। बिहार में नीतीश कुमार की बात करें तो वह कभी, कहीं भी, किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने के लिए तैयार हो जाते हैं।

जानें चिराग के ट्वीट के बारें में-

बता दें कि लेकिन क्या हो जब नितीश कुमार के पास BJP और RJD दोनों के ही साथ सरकार बनाने का बराबर मौका हो? यह सवाल इसलिए भी लाज़मी हैं। क्योंकि महाराष्ट्र में बीजेपी की सबसे भरोसेमंद साथी पार्टी ने भी चुनाव के बाद BJP के खिलाफ जाकर Congress और NCP के साथ गठबंधन करके सरकार बना ली थी। ऐसे में NDA से अलग होकर चुनाव लड़ रहें चिराग पासवान ने BJP और NDA दलों को चेतावनी देते हुए कहा है की JDU चुनाव के बाद RJD के साथ मिलकर सरकार बना सकती हैं। चिराग पासवान ने एक ट्वीट करते हुए लिखा की, “आदरणीय नीतीश कुमार जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा। बल्कि राजद और महागठबंधन को मजबूत करेगा। चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ राजद के साथ जाने की तैयारी कर चुके हैं साहब। राजद के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके है। इसके बाद वह अपने दूसरे ट्वीट में लिखते हैं कि आदरणीय नीतीश कुमार जी “सात निश्चय और शराब तस्कर से आए हुए पैसों को अपने राजनैतिक महत्वकांक्षा के लिए इस्तेमाल कर रहे है चुनावों के बाद राजद कांग्रेस के साथ जाकर 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवारी का सपना देख रहें हैं नीतीश कुमार जी।”

बीजेपी को दिया चिराग ने मिलकर सरकार बनाने का संकेत-

चिराग पासवान की बात करें तो वह कहते थे की BJP को बिहार में अब RJD नाम की बैसाखी छोड़ देनी चाहिए और एक मजबूत पार्टी के रूप में बिहार में उभरने का प्रयास करना चाहिए। उनका कहना था की BJP और LJP दोनों मिलकर JDU और महागठबंधन के खिलाफ मैदान में उतरें। लेकिन बिहार में बीजेपी नेताओं ने LJP की इस बात को नकार दिया और मजबूरन LJP को NDA से अलग होकर चुनाव लड़ने पड़े। हालाँकि इसके बाद भी चिराग दावा करते हैं की अगर बिहार में LJP और BJP के पास राज्य में सरकार बनाने के लिए सीटें हुई तो वह बिना शर्त के मिलकर बिहार में सरकार बनाएंगे।

Related posts

मंत्रिमंडल समिति ने चीनी मिलों द्वारा देय उचित एवं लाभकारी मूल्य ‘एफआरपी’ के निर्धारण को मंजूरी दी

mahesh yadav

वेस्टर्न रेलवे की यात्रियों को बड़ी सौगात, जल्द शुरू होंगी 11 स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़े पूरी लिस्ट

Yashodhara Virodai

21 सालों में सफलता के साथ समाप्त हुआ शीतकालीन सत्र, पास हुए कई विधेयक

Vijay Shrer