featured देश

गडकरी ने NPCC के 62वें स्‍थापना दिवस समारोह की अध्‍यक्षता की

नितिन गडकरी.. गडकरी ने NPCC के 62वें स्‍थापना दिवस समारोह की अध्‍यक्षता की

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण, सड़क परिवहन, राजमार्ग और शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को नई दिल्‍ली में राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम (एनपीसीसी) के 62वें स्‍थापना दिवस समारोह की अध्‍यक्षता की। एनपीसीसी जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अधीन अनुसूचित-बी का केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है। इसे नवंबर 2018 में श्रेणी-एक में मिनि रत्‍न का दर्जा दिया गया था। ‘एनपीसीसी को आईएसओ 9001’ प्रमाणीकरण से भी सम्‍मानित किया गया है। गडकरी ने सफलता अर्जित करने के लिए कार्य प्रदर्शन उन्‍मुख दृष्टिकोण और तेजी से निर्णय लेने की जरूरत पर जोर दिया।

नितिन गडकरी.. गडकरी ने NPCC के 62वें स्‍थापना दिवस समारोह की अध्‍यक्षता की

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- ‘माल्याजी’ को चोर कहना ठीक नहीं

गडकरी ने कहा कि एनपीसीसी का बहुत अच्‍छा कार्य रिकॉर्ड और तकनीकी अनुभव है। इसके पास कड़ी मेहनत और सकारात्‍मक रूख के साथ अधिक सफलता अर्जित करने की क्षमता मौजूद है। उन्‍होंने कहा कि हालांकि संसाधन और प्रौद्योगिकी बहुत महत्‍वपूर्ण हैं, लेकिन एनपीसीसी जैसी निर्माण कंपनियों को ग्राहकों का विश्‍वास जीतने और अधिक लाभ अर्जित करने के लिए समय पर परिष्‍कृत परियोजनाओं के महत्‍व को समझना चाहिए।

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एनपीसीसी को उसके 62वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए उम्‍मीद जाहिर की, यह संगठन वर्ष 2019 में नई ऊंचाइयों को छुएगा। अभी हाल में एनपीसीसी को रेलवे के निर्माण के लिए 12,000 करोड़ मूल्‍य का कार्य आदेश मिला है। मंत्रालय के सचिव उपेन्‍द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एनपीसीसी के कामकाज ने घाटे में चल रही इस कंपनी को एक लाभ कमाने वाली कंपनी बना दिया है। उन्‍होंने कहा कि गुणवत्‍ता के बारे में कोई भी समझौता किए बगैर समयबद्ध तरीके से लक्ष्‍यों को अर्जित करना सफलता की कुंजी है और इसके लिए अभी लम्‍बा रास्‍ता तय करना है।

इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

अतिथियों का स्‍वागत करते हुए एनपीसीसी के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मनोहर कुमार ने कहा कि वित्‍त वर्ष 2017 के दौरान एनपीसीसी ने 5217 करोड़ रूपये का व्‍यापार प्राप्‍त किया है और वह 8537 करोड़ रूपये की ऑर्डर बुक स्थिति में है। इसने 1127 करोड़ रूपये का कारोबार किया है और इसका नेटवर्क 173.81 करोड़ रूपये का है। उन्‍होंने बताया कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए दिसंबर 2018 तक 1103 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। गडकरी ने पिछले वर्ष श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को उनके अच्‍छे काम के लिए पुरस्कार प्रदान किए।

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्रः नितिन गडकरी की तबीयत खराब, स्टेज पर ही बेहोश हो गए मंत्री

Related posts

पाकिस्तान जमात-उद-दावा और उसकी दान शाखा फलाह-ए-इन्सानियत पर प्रतिबंध लगा

bharatkhabar

कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह पिता की तरह ही करेंगे यह काम, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

सीएम योगी ने कार्यशैली में बदलाव लाकर बचाए करोड़ों रुपए, सपा सरकार ने नहीं किया था जेम पोर्टल लागू

Kalpana Chauhan