featured देश बिज़नेस राज्य

नीति आयोग की बैठक: पीएम बोले- हर जिले तक पहुंचे विकास, देश नहीं करेगा इंतजार

ModiPM नीति आयोग की बैठक: पीएम बोले- हर जिले तक पहुंचे विकास, देश नहीं करेगा इंतजार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 6वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की। वीडियो क्रॉफ्रेंसिंग जरिए हुई बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने बैठक में शामिल सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। इस दौरान पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के हर जिले में विकास पहुंचना चाहिए, देश अब इंतजार नहीं कर सकता

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा, ”हम सबने महामारी के दौरान देखा कि कैसे राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर काम किया और वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी। साथ ही पीएम ने कोरोना काल के दौरान रहन-सहन में आए बदलाव का भी जिक्र किया। हालांकि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नहीं शामिल हुईं हैं।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में 2.4 करोड़ से अधिक घर बनाए गए है। साथ ही आने वाले समय में कुछ और नए मॉडल और मजबूती के साथ घर बनाए जाएंगे।

निजीकरण पर जोर 

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने प्राइवेट सेक्टर पर जोर देते हुए कहा कि हम देख रहे हैं कि प्राइवेट सेक्टर देश की विकास यात्रा में उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है। हमें प्राइवेट सेक्टर का सम्मान भी करना है और आत्मनिर्भर भारत बनाने में अवसर देना है।

Related posts

लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा देना पड़ा महंगा, अब कोडावा ने उठाई आवाज

lucknow bureua

गोरखपुर: सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया महंत दिग्विजयनाथ की प्रतिमा का अनावरण, पार्क में बने स्थायी मंच का भी लोकार्पण  

Saurabh

Modi Government 9 Years: पीएम मोदी के कार्यकाल को हुए 9 साल, 13 देशों ने किया सम्मानित

Rahul