Breaking News featured देश

शिवराज ने कहा : आतंकियों के फरार होने की जांच करेगी एनआईए

Shivraj Singh Chouhan शिवराज ने कहा : आतंकियों के फरार होने की जांच करेगी एनआईए

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी की केंद्रीय जेल से प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आठ आतंकवादियों के फरार होने
की घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की घोषणा की है। ज्ञात हो कि रविवार देर रात भोपाल की केंद्रीय जेल से सिमी के आठ आतंकवादी एक प्रहरी की गला रेंतकर
हत्या करके और एक अन्य को बंधक बनाने के बाद फरार हो गए थे, जिन्हें कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने राजधानी से 25 किलोमीटर दूर गुनगा थाना क्षेत्र के अचारपुरा के जंगल में मार गिराया।

Shivraj_Singh_Chouhan

राज्य के मुख्यमंत्री चौहान ने अपने आवास पर सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा में आठों आतंकवादियों को मार गिराने की पुलिस की कार्रवाई की सराहना की, साथ ही आतंकवादियों के
फरार होने की घटना को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा,ये आतंकवादी सिर्फ राज्य के लिए ही नहीं, देश के लिए भी चिंता का विषय रहे हैं। इस मसले पर उनकी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ
सिंह से चर्चा हुई है। सिंह ने उनके (चौहान) अनुरोध पर आतंकवादियों के फरार होने की एनआईए से जांच कराने की बात कही है। उन्होंने आगे कहा कि जेल के पांच अधिकारियों उप
महानिरीक्षक, अधीक्षक, उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक और मुख्य जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) को उनके पद से हटाकर पुलिस
मुख्यालय में सलग्न कर दिया गया है।

Related posts

अलवर हत्याकांड पर बयान से पलटे नकवी, बोले नहीं होता अपराध का धर्म

shipra saxena

भक्ति परिपक्व होने से ईश्वर के प्रति दृढ़ विश्वास हो जाता है: स्वामीनाथानन्द

Aditya Mishra

अल्मोड़ा: गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

pratiyush chaubey