featured देश

अलवर हत्याकांड पर बयान से पलटे नकवी, बोले नहीं होता अपराध का धर्म

mukhtar abbas naqvi अलवर हत्याकांड पर बयान से पलटे नकवी, बोले नहीं होता अपराध का धर्म

नई दिल्ली। अलवर हत्याकांड काफी गरमाया है। आज इस मामले को लेकर राज्यसभा में एक बार फिर से हंगामा हुआ। ये हंगामा इतना बढ़ गया कि विपक्षी दल के सांसदों ने स्पीकर की वेल तक आकर नारेबाजी करने लगे। साथ ही मुख्तार अब्बास नकवी से मांफी की मांग भी दोहराई। वहीं नकवी ने अपने बयान से पलटते हुए माफी मांगी और कहा सरकार इस मामले की जांच कर रही है।

mukhtar abbas naqvi अलवर हत्याकांड पर बयान से पलटे नकवी, बोले नहीं होता अपराध का धर्म

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अपराध का कोई धर्म नहीं होता इसलिए इस मामले को धर्म से जोड़कर ना देखा जाए। कानून के मुताबिक इस मामले पर कार्यवाई की जा रही है। दरअसल नकवी ने ठीक एक दिन पहले इस हत्याकांड से इंकार किया था जिसकी वजह से विपक्षी सांसद काफी खफा है हालांकि इस मुद्दे को लेकर राज्यसभा में गुरुवार को भी हंगामा देखा गया जहां पर विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मुझे अफसोस है कि मंत्री को इस बारे में मालूम नहीं हैं जबकि बाकी सभी लोग इस मामले से पूरी तरह परिचित है।

राहुल ने की सख्त कार्यवाई की मांग:-

इस बीच कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर सख्त कार्यवाई करने की मांग करते हुए कई ट्वीट किए। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, हम इस घटना की निंदा करते है। हम उम्मीद करते है कि सरकार इस मामले के गुनहगारों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी। ये घटना अलवर में कानून का उल्लंघन है।

राजस्थान के अलवर में बीते शनिवार को गो-रक्षक कहने वाले लोगों ने करीबन 15 लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। ये घटना शनिवार की बताई जा रही है और गायों को गाड़ी में ले जाने वाले हरियाणा के बताए जा रहे हैं। ये लोग गाड़ी में गायों को अलवर हाईवे से ले जा रहे थे तभी इन गो-रक्षकों की उन पर नजर पड़ी और उन्हें लगा कि ये लोग गायों को तस्करी के लिए ले जा रहे है। जिसके बाद उन्होंने ड्राइवर को जाने दिया और गाड़ी में सवार तीन लोगों की जमकर पिटाई की। इस मारपीट के दौरान 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है जिसका नाम पहलू खान है जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: सावन मास के पहले सोमवार को इन राशियों पर होगी कृपा, जानें आज का राशिफल

Rahul

TIPU SULTAN के सिंहासन में लगे GOLDEN TIGER, खरीददार ढूंढ रहा UK, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Rahul

सड़क परिवहन राज्यमंत्री ने युवा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षु लाइसेंस कार्यक्रम की शुरूआत की

mahesh yadav