Breaking News featured देश

आतंकी फंडिंग मामले में NIA ने कश्मीर समेत दिल्ली और गुरूग्राम में मारे छापे

police custody, kashmiri separatists, court in delhi, nia

नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को चलाने और पड़ोसी देश पाकिस्तान से पैसे लेकर इस पूरी घटना को अंजाम देने के मामले में हुर्रियत नेता पर एनआईए का सिकंजा कसता जा रहा है। आज फिर इस सहयोगियों के घरों पर छापे डाले गए हैं। इस मामले में हुर्रियत के चीफ जिलानी और उनके दामाद के साथ बेटे से भी एनआईए पहले ही पूछताछ कर चुका है।

police custody, kashmiri separatists, court in delhi, nia
NIA

इस मामले में एनआईए ने 11 जगह कश्मीर और 5 जगह दिल्ली और गुरूग्राम में छापे मारी की है। पाकिस्तान से फंडिंग लेकर घाटी में आतंक की साजिश रचने का खुलासा एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में होने के बाद हुर्रियत के इन नेताओं की कलाई खुल गई थी। जिसके बाद इस मामले में एनआईए ने एफआईआर कर हुर्रियत नेताओं के घरों में छापे मारी की थी। इस दौरान उन्हे कई संदिग्ध सामान और चीजें मिली थी। इस मामले में हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के परिवार दामाद के साथ बेटे और कानूनी सलाहकार भुल्लर के साथ कई बार पूछताछ हुई है।

इस मामले में इनके सहयोगियों समेत 7 हुर्रियत के नेताओं की गिरफ्तारी भी एनआईए ने की है। लगातार घाटी में बिगड़ रहे माहौल के पीछे आतंकवादियों की ओर से जारी की गई फंडिंग के घाटी में पहुंचने की खबरें पहले भी आती रही हैं। लेकिन हाल में हुए खुलासे के बाद अब इसकी पर्त दर पर्त खुलती जा रही है।

Related posts

20 सितंबर से शुरू जेएनयू की प्रवेश परीक्षा, जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Neetu Rajbhar

सपा सरंक्षक मुलायल सिंह यादव की बिगड़ी तबीयत, CM योगी अखिलेश को फोन कर जाना हाल

Shailendra Singh

भावुक होकर प्रणब मुखर्जी ने अरविंद केजरीवाल के लिए जताई सहानुभूति

Srishti vishwakarma