featured देश

एनआईए ने मसूद के खिलाफ दाखिल किया आरोप-पत्र

Masood azhar एनआईए ने मसूद के खिलाफ दाखिल किया आरोप-पत्र

नई दिल्ली| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पठानकोट आतंकवादी हमले के मामले में आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर और तीन अन्य के खिलाफ सोमवार को आरोप-पत्र दाखिल किए। एनआईए के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, आरोप-पत्र में मसूद के अलावा मुफ्ती अब्दुल रउफ असगर, शाहिद लतीफ तथा काशिफ जान के नाम शामिल हैं।masood-azhar

पंजाब के पंचकुला में एनआईए की विशेष अदालत में दाखिल किए गए आरोप-पत्र के अनुसार इंटरपोल ने अजहर, असगर और लतीफ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है, जबकि काशिफ जान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया जारी है। आरोप-पत्र में चार हमलावरों नसीर हुसैन, हाफिज अबु बकर, उमर फारूक और अब्दुल कय्यूम के नाम भी शामिल हैं। ये सभी पाकिस्तानी हैं। बयान के मुताबिक, “इन हमलावरों के खिलाफ अभियोजन बंद करने की सिफारिश की गई है क्योंकि ये सभी मरे चुके हैं।”

आरोप-पत्र में जेईएम प्रमुख और अन्य पर भारत में आतंकवादी हमले करने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर के हिस्से में आतंकवादी शिविर स्थापित करने का आरोप लगाया गया है। बयान के मुताबिक, “प्रशिक्षण के दौरान इन आतंकवादियोंको कट्टरपंथी बनाने के लिए और उन्हें जिहाद के लिए तैयार करने के लिए व्यापक प्रेरक, शारीरिक, सैन्य और सामरिक प्रशिक्षण दिया गया था। पठानकोट स्थित वायु सेना के अड्डे पर दो जनवरी को चार आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें सात जवान शहीद हो गए थे।

Related posts

मंदसौर गैंगरेप: पीडित बच्ची ने दोनों आरोपियों को पहचाना, कहा….

mohini kushwaha

पूरे देश के साथ यूपी में भी पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान BJP ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

Rahul

अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, अमोनिया गैस के रिसाव से 100 से अधिक श्रमिक बेहोश

Rahul