Breaking News featured दुनिया देश

NIA का दावा, सलाहुद्दीन का बेटा आतंक के लिए जुटा रहा था अमेरिका से ऑनलाइन फंड

hizbul 647 071216102555 NIA का दावा, सलाहुद्दीन का बेटा आतंक के लिए जुटा रहा था अमेरिका से ऑनलाइन फंड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को टेरर फंडिंग में हिज्बुल मुजाहिदीन सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयह शाहिद यूसुफ के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। एनआईए का दावा है कि युसूफ के पास अमेरिका से ऑनलाइन पैसा आता था। शाहिद को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। उस पर अपने पिता सहाहुद्दीन से पैसा लेकर आतंकियों को देने का आरोप है।

 

hizbul 647 071216102555 NIA का दावा, सलाहुद्दीन का बेटा आतंक के लिए जुटा रहा था अमेरिका से ऑनलाइन फंड
हिज्बुल मुजाहिद्दीन सरगना सैयद सलाहुद्दीन (फाइल फोटो)

एनआईए ने पटियाला हाउस स्थित विशेष जज पूनम बांबा के समक्ष एनआईए एक्ट व अन्य धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की। मामले की अगली सुनवाई 4 मई को होगी। एजेंसी के मुताबिक, यूसुफ के पास अमेरिका से ऑनलाइन पैसा आता था। उसे यह पैसा सऊदी अरब में छिपे आतंकी एजाज अहमद भट अमेरिकी मनी ट्रांसफर कंपनी के जरिए भेजता था। यूसुफ टेलीफोन के जरिए भट के संपर्क में रहता था।

 

एनआईए ने अप्रैल 2011 में हवाला के जरिए पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में पैसा भेजे जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। यह पैसा दिल्ली होते हुए कश्मीर भेजा जाता था। इसका इस्तेमाल आतंकवाद की फंडिंग के लिए होता था। इस मामले में अब तक दो चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।

Related posts

J&K के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शुरू आतकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

Rani Naqvi

Corona Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,927 नए केस, 32 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

नोटबंदी के बाद से जनधन खातों में जमा हुए 21 हजार करोड़

Rahul srivastava