बिज़नेस

दिल्ली के चार रेलवे स्ट्शनों पर लगा एनजीटी की ओम ले 1-1 लाख का जुर्माना

NGT

नई दिल्ली। एनजीटी ने 4 रेलवे स्टेशनों पर 1-1 लाख का जुर्माना लगाया है। साथ ही एनजीटी ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का पालन न करने पर इन रेलवे स्टेशनों पर कार्रवाई भी की है। इनजीटी ने विवेक विहार, आंनद विहार, शाहदरा, शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन को जुर्माना लगाया है। ये सभी राजधानी के छोटे रेलवे स्‍टेशन हैं। सॉलिड कचरे के निस्‍तारण के लिए सॉलिड वेस्‍ट मैनेजमेंट का पालन करना होता है। इसके तहत ही वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए कचरे का निस्‍तारण भी करना होता है, लेकिन इन चारों रेलवे स्‍टेशनों पर कचरे के प्रबंधन की कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। साथ ही टॉयलेट आदि भी साफ नहीं है। इसी कारण से एनजीटी ने जुर्माना लागाया है।

NGT
NGT

बता दें कि इससे पहले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर एनजीटी ने दिल्ली के कई बड़े होटलों को फटकार लगाई थी। इन होटलों पर भी जुर्माना लगाया गया था। इस लिस्ट में राजधानी के कई बड़े होटल शामिल थे। जिन होटलों पर जुर्माना लगाया गया उनमें होटल ललित, ताज पैलेस, क्राउन प्लाजा जैसे बड़े होटल शामिल थे। एनजीटी ने इन होटलों पर 3 से 7 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया था।

Related posts

दीवाली से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, बढ़ाया 4% DA

Rahul

एमएनपी कराना हुआ अब और आसान, 2 दिन में पोर्ट हो जाएगा मोबाइल नंबर

mahesh yadav

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी में भी बढ़त

Rahul