featured खेल देश

बुमराह के ‘पंच’ के आगे बेदम दिखा इंग्लैंड, जीत से मात्र एक कदम दूर है भारत

Bumrah बुमराह के ‘पंच’ के आगे बेदम दिखा इंग्लैंड, जीत से मात्र एक कदम दूर है भारत

नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह (85 रनों पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में जीत दर्ज करने से मात्र एक विकेट दूर है. 521 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 311 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए. मेजबान टीम को मैच जीतने के लिए अभी भी 210 रन और बनाने हैं और पुछल्लों की आखिरी जोड़ी क्रीज पर है.

Bumrah बुमराह के ‘पंच’ के आगे बेदम दिखा इंग्लैंड, जीत से मात्र एक कदम दूर है भारत

भारत बनायेगा यह रिकार्ड

इंग्लैंड की धरती पर भारत के पास 32 साल में पहली बार रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का मौका है. भारतीय टीम ने 1986 में कपिल देव की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 279 रनों से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने इसके बाद लॉर्ड्स में 2014 में इंग्लैंड को 95 रनों से हराया था. विराट कोहली अपनी कप्तानी में बड़ी उपलब्धि हासिल करने की दहलीज पर हैं.

विराट की कप्तानी में बन चुका है यह रिकार्ड

वैसे विदेशी धरती पर टीम इंडिया को रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी विराट की कप्तानी में मिली थी, जब भारत ने 2017 में श्रीलंका से गॉल टेस्ट 304 रनों से जीता था. भारतीय टीम चौथे दिन ही मैच अपने नाम कर लेती, लेकिन जोस बटलर (106) और बेन स्टोक्स (62) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 169 रनों की शतकीय साझेदारी के बाद आदिल राशिद (नाबाद 30) और स्टुअर्ट ब्रॉड (20) के बीच नौवें विकेट के लिए हुई 50 रन की उपयोगी साझेदारी के चलते वह इससे महरूम रह गया.

by ankit tripathi

Related posts

एमपी में दो राज्यसभा सीटों के लिए रस्साकशी शुरू, 2020 में खाली होंगी तीन सीट

Trinath Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की कला और मनोरंजन जगत के दिग्गज बॉलीवुड सितारों से मुलाकात

Rani Naqvi

भारत ने चीन को सुनाई दो टूक, कहां सभी सीमाओं से जल्द से जल्द हटाए सेना

Rani Naqvi