featured दुनिया देश

ब्रिटेन की एक अदालत ने दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर मोती को नहीं दी जमानत

ब्रिटेन की एक अदालत ने दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर मोती को नहीं दी जमानत

नई दिल्ली: ब्रिटेन की एक अदालत ने माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी पाकिस्तानी नागरिक जबीर मोती को जमानत देने से मना कर दिया है। जज ने कहा है कि उसके फरार होने का खतरा है। वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में 51 वर्षीय जबीर को कल पेश किया गया था।

 

स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह उसे गिरफ्तार किया था। ब्रिटेन के अभियोजन ने कहा कि मोती मनीलॉन्ड्रिंग और फिरौती के आरोपों का सामना कर रहा है जिसके तार आतंकवादी कारनामों के साथ ही मादक द्रव्य की तस्करी से जुड़े हैं। इसके लिए उसे अधिकतम 25 साल की सजा हो सकती है।

jabir moti ब्रिटेन की एक अदालत ने दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर मोती को नहीं दी जमानत

 

ये भी पढें:

केरल बाढ़ पीड़ितो के मसीहा बने सुशांत सिंह राजपूत , डोनेट किए 1 करोड़ रुपए
केरल बाढ़:केंद्र सरकार ने विदेशी सहायता लेने से किया इनकार,UAE ने की थी 700 करोड़ देने की पेशकश

 

जज कोलमेन ने मोती को जमानत देने से इंकार करते हुए कहा कि आरोप बेहद गंभीर किस्म के हैं। यह मानने के ठोस आधार हैं कि वह अदालत में पेश नहीं होगा और आगे और वारदात करेगा। जज ने अमेरिकी अधिकारियों की ओर से प्रत्यर्पण के अनुरोध की बात भी कही है। अदालत में जो विवरण सामने आया है उसके मुताबिक मोती 10 साल के वीजा पर ब्रिटेन आया था और इस हफ्ते 22 अगस्त को ब्रिटेन से जाने वाला था।

 

सुनवाई के दौरान मोती के वकील ने भारतीय मीडिया में आ रही खबरों के कारण सुरक्षा चिंताओं पर अदालत में मीडिया पर रोक लगाने का अनुरोध किया। लेकिन जज ने अनुरोध को ठुकरा दिया। जज ने कहा कि हमारे पास इस देश में न्याय का खुला तंत्र है। उन्होंने कहा कि इस बात पर विचार किया जा सकता है कि खुली अदालत में उसके ब्रिटेन का पता प्रसारित नहीं किया जाए।

 

ये भी पढें:

लालजी टंडन बिहार के नए राज्यपाल बने और सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया
केरल बाढ़: बारिश ने तोड़ा 87 साल पुराना रिकार्ड ! यूएई ने की 700 करोड़ रुपये की मदद

Related posts

‘क्षेत्रीय नीति फोरम’ की बैठक, कृषि मंत्री तोमर ने जमकर की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़

Aman Sharma

संन्यास को लेकर युवराज का बयान, 2019 में ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला

lucknow bureua

उत्तराखंड में बोले आप नेता, अगर सरकार हमें जिम्मेदारी दे तो चंद घंटों में बनवा सकते हैं टूटा पुल

Rani Naqvi