Breaking News यूपी

कोरोना वारियर्स के सम्मान में विकसित की आम की नई प्रजाति

WhatsApp Image 2021 05 24 at 3.03.59 PM कोरोना वारियर्स के सम्मान में विकसित की आम की नई प्रजाति

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर ने भारत को तोड़कर रख दिया है। अमेरिका और ब्राजील को छोड़ दे तो सबसे ज्यादा मौते भारत में हुई है। कोरोना से लड़ते हुए हमारे कई डॉक्टर्स ने जान गवाई है पर हार नहीं मानी, ऐसे में दिन रात लड़ते कोरोना वारियर्स को हर कोई उनके काम और जब्जे के लिए सलाम कर रहा है। लखनऊ के महिलाबाद के मैंगो मैन कहे जाने वाले पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खां ने अपने अंदाज में कोरोना वारियर्स को सलाम किया है। मैगों मैन ने आम की नई प्रजाति को कोरोना वारियर्स को समर्पित किया हैं। कलीमुल्लाह खां ने इस नई प्रजाती को नाम दिया है ‘डॉक्टर आम’।

कोरोना वारियर्स को नहीं भूलेगा देश

हाजी कलीमुल्लाह ने आम की नई प्रजाति को कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया है। कलीमुल्लाह का मानना है कि कोरोना एक दिन खत्म हो जाएगा लेकिन कोरोना वायरस से लड़ते हमारे डॉक्टर को इस नई प्रजाति के नाम से लम्बे समय तक याद रखा जाएगा।

WhatsApp Image 2021 05 24 at 3.03.59 PM 1 कोरोना वारियर्स के सम्मान में विकसित की आम की नई प्रजाति
आम की नई प्रजाति विकसित करने वाले कलीमुल्लाह
कोरोना वारियर्स को सम्मान देना हमारा फर्ज

हाजी कलीमुल्लाह खां ने महिलाबाद के अपने बाग में दशहरी आम की एक नई प्रजाति तैयार की है। इस नई प्रजाति को ‘डॉक्टर आम’ नाम दिया है। कलीमुल्लाह का मानना है इस मुश्किल दौर में डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद कर रहे है तो हमारा भी फर्ज है कि हम भी अपने स्तर से देश के इन योद्धाओं को सम्मान दे।

कोरोना वारियर्स को छोटी भेंट

कोरोना काल में पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ और अन्य मेडिकल कर्मियों के काम और जब्जे की जितनी सराहना की जाए वह कम है। आम की नई प्रजाति का नाम हमारी तरफ से कोरोना वारियर्स को एक छोटी सी भेट है जिसका मूल्य उनके काम के आगे कुछ भी नहीं है।

कौन है हाजी कलीमुल्लाह

दशहरी आम के नाम से मशहूर महिलाबाद में हाजी कलीमुल्लाह ने 300 ज्यादा आम की प्रजाति तैयार की है। इन नई प्रजातियों के नाम बडे-बडे नेताओं क्रिकेटर और सिलेब्रिटी के नाम पर तैयार किए है। हाजी कलीमुल्लाह खां लखनऊ के महिबाद में 1957 से आम की खेती कर रहे है। कलीमुल्लाह का आम का बाग 5 एकड में फैला है। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनको उद्यान पंडित की उपाधि से भी नवाजा है।

Related posts

यूपी: किसानों की समस्या को लेकर आवास आयुक्त से मिले विधायक सोमेन्द्र तोमर, आयुक्त ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

Saurabh

Aaj Ka Panchang में जानें शुभ,अशुभ मुहूर्त एवं राहु काल

Trinath Mishra

उन्‍नाव केस में सामने आई पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट, हुआ ये अहम खुलासा

Shailendra Singh