featured देश

500 का नया नोट जारी, जानिए क्या है खास

500 500 का नया नोट जारी, जानिए क्या है खास

RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने पांच सौ रुपए का नया नोट जारी किया है। महात्मा गांधी की तस्वीर वाले इस नए नोट के दोनों पैनल में ए की सीरीज लिखी गई है और इन नोटो पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर और नोटों पर साल 2017 लिखा हुआ है। आरबीआई की तरफ से जारी किए गए नए नोटो में नई सीरीज इनसेट लेटर के तौर पर अलग है। नए नोटों में जहां अंग्रेजी में ए लिखा हुआ है तो वही दूसरे नोटो में ई छपा हुआ था। वही 2 हजार के नोटों पर अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। याद दिला दें कि केंद्र सरकार ने पीछले साल नवंबर में 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था और इसके बदले में 500, 1000 के नए नोटों को मार्केट में लाया गया था।

500 500 का नया नोट जारी, जानिए क्या है खास

आरबीआई की तरफ से कहा गया है कि कुछ जगहों पर नकदी की कमी होती है लेकिन उनकी कमी को जल्द पूरा किया जाएगा। बता दें कि नए नोटों मे महात्मा गांधी के पोर्ट्रेट की इंटैगलियो प्रिंटिंग है। वही इससे पहले आरबीआई ने एक रुपए का नया नोट जारी करने का ऐलान किया था। आरबीआई ने एक रुपए के नोट निकालने साल 1994 में बंद कर दिए थे। लेकिन आरबीआई के जरिए एक रुपए का नोट करीब 22 साल बाद मार्केट में जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार एक रुपए का नया नोट गुलाबी और हरे रंग का होगा। जिसपर मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के सेक्रेटरी के हस्ताक्षर होंगे।

वही मार्च में रिजर्व बैंक की तरफ से कहा गया था कि नई वैल्यू की करंसी जारी करने का अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। वही रिजर्व बैंक का कहना है कि इस वक्त कैश की सिस्टम में कोई कमी नहीं है।

Related posts

प्रदेश के विकास में प्रोफेशनल युवा निभाएंगे अहम रोल, जानिए सीएम योगी का प्‍लान  

Shailendra Singh

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज हुआ आगाज, 3570 किलोमीटर लंबी होगी पदयात्रा

Rahul

बाल भिखारियों के खिलाफ पुलिस का पायलट प्रोजेक्ट नहीं हो पाया सफल

Trinath Mishra