Breaking News उत्तराखंड भारत खबर विशेष

साहसिक गतिविधियों के लिए बनेगा नया निदेशालय : त्रिवेंद्र सिंह

triven singh साहसिक गतिविधियों के लिए बनेगा नया निदेशालय : त्रिवेंद्र सिंह

एजेंसी, देहरादून। पौड़ी के साथ ही राज्य के विकास के लिए गए फैसलों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सबके सामने रखते हुए कहा कि प्रदेश में साहसिक गतिविधियों के लिए अलग से निदेशालय बनाया जाएगा। पौड़ी में सीता माता सर्किट विकसित किया जाएगा साथ ही 200 करोड़ रुपए से अवस्थापना सुविधाओं का विकास होगा। उन्होंने ये भी कहा कि पौड़ी में रोपवे बनाने के साथ ही स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पौड़ी को कलर कल्चर देने का प्रयास किया जाएगा।

200 करोड़ रुपए से होगा विकास कार्य

बतते चलें मुख्यमंत्री का कह है कि पौड़ी गढ़वाल में 200 करोड़ रुपए से अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। पौड़ी, खिर्सू, सतपुली, जयहरिखाल आदि स्थानों में विभिन्न सुविधाएं विकसित की जाएंगी। पार्कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। माल रोड़ विकसित की जाएगी। पौड़ी बस अड्डा-कंडोलिया-किंकालेश्वर रोपवे बनाया जाएगा।

युवाओं को रोजगार की समस्याओं का रखा ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक खर्चीले पर्यटक राज्य में आएं, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के साथ अच्छी आमदनी हो। इसलिये साहसिक गतिविधियों के लिए अलग से निदेशालय बनाया जाएगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। हाई वेल्यू टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इसका निर्णय लिया गया है। साहसिक गतिविधियों में पर्वतारोहण, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, माउंटेन बाईकिंग, जिप वायर साईक्लिंग, बंगी जम्पिंग, हॉट एयर बैलून, पैराग्लाईडिंग, वाटर स्पोर्ट्स आदि शामिल हैं।

50 हेक्टेयर में बनेगा ट्यूलिप गार्डन

उनका कहना है कि यहां 50 हेक्टेयर में ट्यूलिप गार्डन बनाया जाएगा। इस पर 50 करोड़ रूपए खर्च होंगे। यहां वर्ष में 8 महिने टृयूलिप के फूल देखने को मिलेंगे। पिथौरागढ़ हवाई पट्टी का विस्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। टिहरी में सी-प्लेन के लिए 3 जुलाई को एमओयू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय में टिहरी में पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।

Related posts

अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की स्वीकृति, 72 करोड़ का प्रोजेक्ट, 197 पंचायतों को मिलेगा लाभ

Rahul

उत्पल कुमार सिंह ने उत्तराखंड लॉकडाउन-3 के दौरान बाहर से आने वाले लोगों के संबंध में जारी किए दिशा निर्देश

Shubham Gupta

कैप्टन को लगा झटका, हाईकोर्ट ने करीबी प्रधान सचिव की नियुक्ति रद्द की

Breaking News