Breaking News featured देश

हुगली नदी में नौसेना की नाव में आग

nausena हुगली नदी में नौसेना की नाव में आग

कोलकाता| भारतीय सेना द्वारा हुगली नदी में गश्त में इस्तेमाल की जाने वाली एक तीव्र रफ्तार नौका में सुबह आग लग गई। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, “नौसेना द्वारा नदी में गश्त के लिए दो स्पीट बोट भेजी गई थी, इनमें से एक नौका मध्य कोलकाता में गंगा नदी के बाबूघाट पर लंगर डाले हुए थी। इस नौका का नियमित रखरखाव की प्रक्रिया चल रही थी, और उसी दौरान इसमें आग लग गई।

nausena
फाइल फोटो

उन्होंने कहा, “चूंकि सिर्फ गश्त के दौरान ही नौसेना के अधिकारी नौका पर होते हैं, लिहाजा कोई भी नौसेना अधिकारी दुर्घटना के समय नौका पर नहीं था। अधिकारियों ने कहा कि पोत के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है। उन्होंने कहा, “अंतरिम अवधि के लिए, हमें नदी में गश्त के लिए कुछ अस्थायी व्यवस्था करनी होगी।”

 

Related posts

बीकानेर जमीन घोटालाः ED ने की वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी

kumari ashu

उत्तराखंडःआपदा राहत कार्यों के लिए गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रूपए का चैक भेंट किया

mahesh yadav

भारत में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस नई दिल्ली और तेलंगाना से आए सामने

Rani Naqvi