दुनिया

पहले विदेश दौरे के लिए भारत आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री

nepal pm, sher bhadur deuba, come india, first foreign trip
nepal pm, sher bhadur deuba, come india, first foreign trip
nepal pm sher bhadur deuba

 

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपना पहला विदेश दौरा करने वाले हैं। अपने पहले विदेश दौरे में वह भारत आने वाले हैं। वह 23 अगस्त को भारत में आएंगे। विदेश मंत्रालय के तहत वह भारत इसी महीने 23 अगस्त को आने वाले हैं। आपको बता दें कि नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष तथा नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने सात जून को नेपाल के 40वें प्रधानंत्री के रूप में शपथ ली थी। वह अभी को मिलाकर चार बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं। इससे पहले वह 2004, 2001 और 1995 में प्रधानमंत्री थे। जानकारी के अनुसार 23 अगस्त से उनकी विदेश यात्रा शुरू हो जाएगी। इसके लिए अभी चर्चा की जा रही है। उप प्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री कृष्ण बहादुर महारा का कहना है कि पीएम देउबा की विदेश यात्रा से पहले चीन का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल नेपाल का दौरा करने वाला है। जोकि भयानक भूकंप के बाद पुन निर्माण से संबंधित चर्चा करने वाला है।

Related posts

चीन में बनी वैक्सीन का दावा झूठा, तुर्की की शोध में आया नतीजा, जानें पूरा मामला

Aman Sharma

‘दफा हो जाओ’ कहकर US में 2 भारतीयों को मारी गोली, एक की मौत

shipra saxena

पीएम मोदी 10 फरवरी को फिलिस्तीन के दौरे पर जाएंगे

Rani Naqvi