featured देश राज्य

2 साल की बेटी को छोड़कर दीक्षा धारण करेंगे ये करोड़पति पति-पत्नी

neemuch, higher educatio, property, couple, initiation

नीमच। उच्च शिक्षा और करोड़ों की संपत्ति का मोह छोड़कर शहर के सुमित राठौर और उनकी पत्नी अनामिका दिक्षा ले रहे हैं। इतना ही नहीं वो अपनी 2 साल की बेटी को भी छोड़ने के लिए तैयार हैं। 23 सितंबर को दोनों पती पत्नी गुजरात के सूरत में साधूमार्गी जैन आचार्य रामलालाजी के सान्निध्य में जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करेंगे। दोनों इसके लिए अपनी बच्ची को भी छोड़ने के लिए तैयार हैं। अनामिका के परिजनों ने उन्हें ऐसा करने के लिए अनुमति दे दी है। लेकिन सुमित के परिवार वाले इस मामले को लेकर चुप हैं।

neemuch, higher educatio, property, couple, initiation
neemuch couple

बता दें कि नीमच सिटी के बड़े कारोबारी और वरिष्ठ नागरिक नाहरसिंह राठौर का परिवार इन दिनों समाज में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। राठौर के पुत्र राजेंद्रसिंह राठौक का छोटा बेटा सुमित राठौर और पत्नी अनामिका 23 सितंबर को जैन आचार्य रामलालजी के सान्निाध्य में दीक्षा लेने का निर्णय लिया है। यह दीक्षा कई मायनों में सुर्खियों में इसलिए भी है कि एक बार पहले इनकी दीक्षा का कार्यक्रम निरस्त भी हो चुकी है। दूसरी ओर राठौर की करोड़ों की पैतृक संपत्ति सुख-सुविधाओं और वैभव को त्याग बेहद कम आयु में दीक्षा का निर्णय लेकर सुमित और पत्नी अनामिका ने सभी को चौंका दिया है।

वहीं जिलाध्यक्ष और बड़े व्यापारी अशोक चंडालिया की बेटी अनामिका से हुई। उनकी बेटी इभ्या वर्तमान में 2 साल 10 माह की है। बेटी के जन्म के बाद से सुमित और पत्नी अनामिका शील व्रत (ब्रह्मचर्य) का पालन कर रहे हैं। शील व्रत की दो साल से ज्यादा की अवधि पूर्ण होने पर अब वे जैन भगवती दीक्षा ले रहे हैं। अनामिका के परिजन दीक्षा के लिए स्वीकृति दे चुके हैं। साथ ही इभ्या को भी अपने साथ कपासन ले आए हैं।

Related posts

मदिरा की दुकानों पर रेट लिस्ट और आबकारी निरीक्षक का मोबाइल नम्बर लगाना हुआ अनिवार्य

Rani Naqvi

हरिद्वार: गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी का स्नान रद्द, सील रहेंगी जिले की सीमाएं

pratiyush chaubey

राहुल गांधी के हाथ वाले बयान पर भाजपा ने CEC में की शिकायत

shipra saxena