featured Breaking News देश राज्य

56 इंच का सीना दिखाना अब जरुरी नहीं, सेना सभी स्थिति ने निपटने के लिए तैयार- रक्षा मंत्री

Nirmala Sitharaman 56 इंच का सीना दिखाना अब जरुरी नहीं, सेना सभी स्थिति ने निपटने के लिए तैयार- रक्षा मंत्री

देश की पहली रक्षा मंत्री बनने के बाद निर्मला सीतारमण अब एक्शन में दिखाई दे रही हैं। गुरुवार को ग्वालियर में अल्प प्रवास पर पहुंची रक्षा मंत्री ने कहा कि देश के अपना 56 इंच का सीना दिखाने की अब जरुरत नहीं है। अगर हालात संवेदनशील हुए तो सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आए दिन बॉर्डर पर सीज फायर का उल्लंघन हो रहा है तथा कुछ आतंकी घटनाएं भी हो रही है।

Nirmala Sitharaman 56 इंच का सीना दिखाना अब जरुरी नहीं, सेना सभी स्थिति ने निपटने के लिए तैयार- रक्षा मंत्री
Nirmala Sitharaman

देश की सुरक्षा के मामले में रक्षा मंत्री गंभीर दिखाई दे रही हैं। ग्वालियर में उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन की निरीक्षण किया और मिग-21 तथा जगुआर आदि फाइटर विमानों के बारे में अधिक जानकारी ली। रक्षा मंत्री ने मिराज के कॉकपीट में बैठकर फाइटर विमान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें रक्षा मंत्री का दायित्व तीनों सैन्य बलों के हर जवान के सामने आ रही दिक्कतों तथा चुनौतियों को समझ कर उसका निराकरण करने के लिए कहा है।

एयरबेस में चार घंटे के करीब वक्त बिताते हुए रक्ष मंत्री ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो फ्रांसीसी मिराज की तरह राफेल ग्वालियर एयरबेस में मिसाल बन सकता है। रक्षामंत्री ने कहा कि राफेल विमान को लेकर फ्रांस रक्षा मंत्री का फोन उनके पास पहले ही आ गया था। उन्होंने बताया कि राफेल विमान डील को लेकर उनकी सकारात्मक बात हुई है। आपको बता दें कि भारत-फ्रांस के बीच होने वाली राफेल विमान डील काफी महत्वपूर्ण है।

Related posts

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने दिया पत्नी को व्हाट्ऐप पर तलाक

Rani Naqvi

Uttarakhand: पिथौरागढ़ में बादल फटने से मची तबाही, राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी

Rahul

अलीगढ़: ट्रेने से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh