Breaking News featured दुनिया

अखबार में छपी खबर से भड़के शरीफ, पत्रकार पर देश छोड़ने से लगाई रोक

Nawaz Sharaif sparked on the rift news ban imposed on journalist अखबार में छपी खबर से भड़के शरीफ, पत्रकार पर देश छोड़ने से लगाई रोक

इस्लामाबाद। भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पर इस ऑपरेशन के साइडइफेक्ट लगातार दिखाई दे रहें हैं। एक ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित पाकिस्तान के नेता भारत को गीदड़ भभकी दे रहें हैं तो वहीं तिलमिलाए पाकिस्तान के सेना प्रमुख सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का दौरा कर रहे है। लेकिन इन्ही सबके बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने पाकिस्तानी सरकार के रवैये पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए है। ताजा मामला पाकिस्तान के एक अखबार के में छपी रिपोर्ट का है जिसकी वजह से पाकिस्तानी सरकार ने पत्रकार पर देश छोड़ने से रोक लगा दी है।

nawaz-sharaif-sparked-on-the-rift-news-ban-imposed-on-journalist

दरअसल पाकिस्तानी अखबार डॉन के रिपोर्टर साइरल अलमीडा कुछ दिनों पहले अखबार में एक खबर छापी थी जिसकी वजह से सरकार ने उस पर रोक लगा दी है। अलमीडा ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि पाकिस्तानी खुफिया एंजेंसी को कथित तौर पर कहा गया था कि आतंकी समूहों को दिए जा रहे समर्थन के कारण पाकिस्तान की सैन्य और असैन्य नेतृत्व के बीच दरार पड़ गई है। वहीं इस मामले पर डॉन अखबार के रिपोर्टर ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें निकास नियंत्रण सूची में रखा गया है। उलझन में हूं और दुखी हूं। मेरा कहीं जाने का इरादा नहीं था ये मेरा घर है पाकिस्तान।

 

बता दें अलमीडा की ये खबर 18 सितंबर को हुए उरी आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनावों पृष्ठभूमि पर आई थी। हालांकि इस खबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कई बार खारिज कर चुके हैं। वहीं ऐसी खबर भी हैं कि उन्होंने अपने अधिकारियों को ऐसी खबर छापने वाले के खिलाफ सख्त कदम उठाने की हिदायत दी थी जिसके बाद अलमीडा पर देश छोड़ने को लकेर रोक लगा दी गई है।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी में भी बढ़त

Rahul

स्मृति ईरानी ने शेयर की फोटो, कैप्शन में पूछा दिलचस्प सवाल, देखें क्या आपके पास है इसका जवाब?

Shagun Kochhar

तेजप्रताप ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर किया बड़ा एलान, बिहार से यूपी ले जायेंगे एक-एक ईट

Rani Naqvi