Breaking News खेल

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टेस्ट सीरीज में किया 3-0 से क्लीन स्वीप

Ind भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टेस्ट सीरीज में किया 3-0 से क्लीन स्वीप

इंदौर| भारत ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेहमान टीम न्यूजीलैंड को 321 रनों से मात दे दी। इसी के साथ भारत ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।

ind

भारत ने किवी टीम को चौथी पारी में 475 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन किवी टीम इस विशाल स्कोर के सामने पूरा एक सत्र भी नहीं खेल सकी और महज 44.5 ओवरों में 153 रनों पर ही ढेर हो गई।पहली पारी में छह विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में भी सात विकेट अपने नाम किए, जबकि रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले। उमेश यादव ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में रॉस टेलर ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया।

भारत ने कोहली (211) और अजिंक्य रहाणे (188) की मदद से पांच विकेट पर 557 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में किवी टीम अपनी पहली पारी में महज 299 रन बना सकी। भारतीय कप्तान ने हालांकि किवी टीम को फॉलोआन खेलने का निमंत्रण नहीं दिया। भारत ने अपनी चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 101) और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (50) की पारियों की मदद से दूसरी पारी तीन विकेट के नुकसान पर 216 रनों पर घोषित कर दी थी।

Related posts

आईआईटी गुवाहाटी को क्यूएस रैंकिंग में 491वां स्थान मिलने पर केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने दी बधाई

bharatkhabar

अखिलेश ने की मुलायम सिंह यादव से बातचीत-सूत्र

kumari ashu

ये कल्याणकारी योजना लव जिहाद को दे रही बढ़ावा, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए जांच के आदेश

Trinath Mishra