featured देश

पंजाब: सीएम अमरिंदर सिंह बड़ा बयान, नवजोत सिंह सिद्धू नहीं बन सकते डिप्टी सीएम

amrinder navjot siddhu पंजाब: सीएम अमरिंदर सिंह बड़ा बयान, नवजोत सिंह सिद्धू नहीं बन सकते डिप्टी सीएम

कोरोना काल के बीच पंजाब की राजनीति में हलचल जारी है। पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान थम नहीं रहा है, और सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहीं इस बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में कांग्रेस कमेटी से कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को उपमुख्यमंत्री या प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रमुख नहीं बनाया जा सकता है।

‘समीकरण बिगाड़ सकते हैं सिद्धू’

सूत्रों के मुताबिक अमरिंदर सिंह अपने नेतृत्व में पार्टी को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं। और सिद्धू को डिप्टी सीएम या कांग्रेस कमेटी का प्रमुख बनाने से राज्य इकाई में नेतृत्व के समीकरण पूरी तरह बिगड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम ने कहा कि सिद्धू कैबिनेट में फिर से शामिल हो सकते हैं। और उनके लिए एक पद खाली है।

‘सिद्धू को PCC प्रमुख नहीं बनाया जा सकता’

ये कहा गया है कि सिद्धू को PCC प्रमुख नहीं बनाया जा सकता क्योंकि पार्टी इकाई में ऐसे कई अन्य वरिष्ठ नेता हैं जो इस पद के लिए उनसे ज्यादा योग्य हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम सिंह ने समिति से सिद्धू और प्रताप सिंह बाजवा जैसे नेताओं पर लगाम लगाने के लिए कहा है। क्योंकि वो इन दिनों पंजाब में विपक्षी पार्टियों की तरह काम कर रहे हैं।

कुछ हफ्तों से जारी है तीखी बयानबाजी

याद हो कुछ हफ्ते पहले सीएम अमरिंदर और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली था। जिसके बाद दोनों को कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली बुलाया था। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो समिति के सदस्य अपनी रिपोर्ट में आलाकमान को कुछ फार्मू्ला सुझा सकते हैं। जिसका मकसद सिद्धू को सरकार या संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देना हो सकता है।

Related posts

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का राहुल गांधी पर वार कहा, वोट के लिए देश को न बांटे राहुल

Ankit Tripathi

नोएडा के DM और पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास ने टोक्यो पैरालंपिक के पहले मैच में दर्ज की जीत

Nitin Gupta

दो दिन के गुजरात दौरे पर मोदी, करेंगे तीन जनसभाएं

Vijay Shrer