देश

अगवा भारतीयों की रिहाई पर सुषमा ने राजदूत को सराहा

sushma swarsj अगवा भारतीयों की रिहाई पर सुषमा ने राजदूत को सराहा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को मार्च की शुरुआत में विद्रोहियों द्वारा अगवा किए गए दो भारतीय इंजीनियरों की रिहाई मामले में दक्षिण सूडान में कार्यरत भारतीय राजदूत श्रीकुमार मेनन के प्रयासों की सराहना की। विदेश मंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के माधअयम से ट्वीट कर कहा कि “मुझे दक्षिण सूडान में अगवा हुए दो भारतीय नागरिकों मिधुन और एडवर्ड की रिहाई की सूचना देते हुए खुशी हो रही है। मैं दक्षिण सूडान में कार्यरत भारतीय राजदूत के प्रयासों की सराहना करती हूं।”

sushma swarsj अगवा भारतीयों की रिहाई पर सुषमा ने राजदूत को सराहा

 

इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में उन दोनों इंजीनियरर्स की फोटो भी शेयर की। मिधुन गणेश (25) और ए. एडवर्ड (40) को सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-इन अपोजिशन (एसपीएएलए-10) ने अगवा कर लिया था, तमिलनाडु से संबंध रखने वाले दोनों दक्षिण सूडान के इंजीनियर दार पेट्रोलियम प्रोडक्शन कंपनी में काम कर रहे थे।

 

बता दें कि दोनों की रिहाई की खबर कंपनी के प्रोडक्शन ऑपरेटर अजय राजा ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए दी।

Related posts

उत्तर भारत में भीषण सर्दी, दो दिन और चल सकती है शीतलहर

Shagun Kochhar

EVM हैकथान: एक सप्ताह तक होंगे हिस्सा लेने वालों के रजिस्ट्रेशन

Srishti vishwakarma

चोरी की जिस बाइक को सरगर्मी से तलाश रही पुलिस उसी का चालान काट डाला

Rani Naqvi