देश यूपी राज्य

चोरी की जिस बाइक को सरगर्मी से तलाश रही पुलिस उसी का चालान काट डाला

meeruth चोरी की जिस बाइक को सरगर्मी से तलाश रही पुलिस उसी का चालान काट डाला

मेरठ। वाहन चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस कितनी संजीदा है, इस बात का उदाहरण हाल फिलहाल में देखने को मिला है। बाइक चोरी हुई और पुलिस शिद्दत के साथ कागजों में तलाशती भी रही और डेढ़ महीने बाद उसी बाइक का चालान तक काट डाला। चालान की कॉपी जब पीड़ित के घर पहुंची तो पुलिस के इस कारनामे का पता लगा है। मेरठ के डिमोली गाँव का दीपक आज मेरठ एसएसपी के आफिस पहुँचा तो उसके हाथ में अपनी चोरी गयी बाइक का चालान था। दीपक के मुताबिक उसकी बाइक सात मई 2018 को मेरठ के जिला अस्पताल से चोरी चली गयी थी।

meeruth चोरी की जिस बाइक को सरगर्मी से तलाश रही पुलिस उसी का चालान काट डाला

बता दें कि वह गेट पर पार्किग में बाइक खड़ी करके अपने एक परिचित को देखने अस्पताल गया था। वह लौटा तो उसकी बाइक गायब थी। क्षेत्र के देहली गेट थाने में उसने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया मगर काफी तलाश के बाद भी बाइक का अता-पता नही लगा। कुछ दिन पहले उसकी बाइक की चालान कापी पुलिस उसके घर लेकर पहुँची। दीपक के मुताबिक उसकी बाइक चोर चला रहा है और 20 जून को चैकिंग में उसे पकड़ भी नही पायी। बाइक चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चला गया। पुलिस केवल चालान काटने में ही जुटी हुई है। समझा जा सकता है कि चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस का रवैया कितना लापरवाही भरा है। दीपक ने एसएसपी से मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है।

Related posts

यूपी को पिछड़ा कहने वाले लें सबक, सपा के खिलाफ साजिश: मुलायम

bharatkhabar

वृंदावन कुंभ: कठपुतली और घोड़ी नृत्य से दी पॉक्‍सो एक्‍ट की जानकारी

Shailendra Singh

UP Election: सपा में शामिल हुईं BJP विधायक, पूर्व बसपा सांसद सहित कई और नेता भी हुए शामिल

Rahul