देश

अगवा भारतीयों की रिहाई पर सुषमा ने राजदूत को सराहा

sushma swarsj अगवा भारतीयों की रिहाई पर सुषमा ने राजदूत को सराहा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को मार्च की शुरुआत में विद्रोहियों द्वारा अगवा किए गए दो भारतीय इंजीनियरों की रिहाई मामले में दक्षिण सूडान में कार्यरत भारतीय राजदूत श्रीकुमार मेनन के प्रयासों की सराहना की। विदेश मंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के माधअयम से ट्वीट कर कहा कि “मुझे दक्षिण सूडान में अगवा हुए दो भारतीय नागरिकों मिधुन और एडवर्ड की रिहाई की सूचना देते हुए खुशी हो रही है। मैं दक्षिण सूडान में कार्यरत भारतीय राजदूत के प्रयासों की सराहना करती हूं।”

sushma swarsj अगवा भारतीयों की रिहाई पर सुषमा ने राजदूत को सराहा

 

इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में उन दोनों इंजीनियरर्स की फोटो भी शेयर की। मिधुन गणेश (25) और ए. एडवर्ड (40) को सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-इन अपोजिशन (एसपीएएलए-10) ने अगवा कर लिया था, तमिलनाडु से संबंध रखने वाले दोनों दक्षिण सूडान के इंजीनियर दार पेट्रोलियम प्रोडक्शन कंपनी में काम कर रहे थे।

 

बता दें कि दोनों की रिहाई की खबर कंपनी के प्रोडक्शन ऑपरेटर अजय राजा ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए दी।

Related posts

नरेंद्र मोदी ने की पैरालंपिक एथलीटों के साथ मुलाकात, जानिए इस मुलाकात में मोदी ने खिलाड़ियों संग की क्या दिलचस्प बात

Neetu Rajbhar

आप के पार्टी अभियान से जुड़ना चाहते हैं तो इस नम्बर पर करें मिस्ड कॉल

Trinath Mishra

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने किया भारत बंद, पंजाब-हरियाणा में सैकड़ों हाईवे जाम

Neetu Rajbhar