featured देश राज्य

राम मंदिर मुद्दे पर शिवसेना प्रमुख का भाजपा से सवाल कहा, नोटबंदी जैसा निर्णय राम मंदिर पर क्यों नहीं?

15 51 राम मंदिर मुद्दे पर शिवसेना प्रमुख का भाजपा से सवाल कहा, नोटबंदी जैसा निर्णय राम मंदिर पर क्यों नहीं?

पुणे: महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी के साथ सरकार में हो लेकिन तीखे वार करने से नहीं चूक रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सवाल किया कि केंद्र की बीजेपी सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उस तरह से तत्काल निर्णय क्यों नहीं करती जिस तरह से उसने नोटबंदी के मामले में किया था।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने पुणे में पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद कहा , ‘‘बीजेपी चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण, समान नागरिक संहिता और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात करते हैं लेकिन किस चुनाव में 2019 या 2050, वे यह नहीं बताते। ’’

नोटबंदी की तरह करे निर्णय

साथ ही ठाकरे ने कहा , ‘‘ बीजेपी ने जिस तरह से नोटबंदी का तत्काल निर्णय किया, आप राम मंदिर निर्माण का भी तत्काल निर्णय कर सकते हैं क्योंकि आपके पास बहुमत है। ’’ उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी का एजेंडा विकास था लेकिन अब उसका स्थान राम मंदिर मुद्दे ने ले लिया है।

राम मंदिर मुद्दे पर शाह ने दिया था बयान!

उद्धव ठाकरे का बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कथित तौर पर राम मंदिर को लेकर बयान दिया है। हैदराबाद में एक बीजेपी नेता ने दावा किया था कि अमित शाह ने कहा है, ”मेरा मानना है कि आगामी आम चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।’

बीजेपी ने दावों को किया खारिज

हालांकि बीजेपी ने दावों को खारिज किया। बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, ”तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया, जैसा कि मीडिया के कुछ वर्गो में दावा किया जा रहा है, इस तरह का कोई मुद्दा एजेंडा में भी शामिल नहीं है।”

Related posts

The Kashmir Files: उत्तराखंड में फिल्म द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री, सरकार ने दिए निर्देश

Rahul

सावन में करना चाहते हैं भगवान शिव को खुश, तो करें इस मंत्र का जाप- मिलेगा मनोवांछित फल

pratiyush chaubey

कुलगाम एनकाउंटर मे सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर

kumari ashu