featured देश

ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा तूफान ‘गुलाब’, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Bengal Cyclone 2 ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा तूफान ‘गुलाब’, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

चक्रवात तूफान गुलाब अब धीरे-धीरे तबाही मचाना शुरू कर चुका है। इसी तबाही के साथ तूफान गुलाब ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा तूफान ‘गुलाब’

चक्रवात तूफान गुलाब अब धीरे-धीरे तबाही मचाना शुरू कर चुका है। इसी तबाही के साथ तूफान गुलाब ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। शाम 6 बजे लैंडफॉल भी शुरू हो गया। गुलाब तूफान से पश्चिम बंगाल में भी तबाही के आसार हैं। पश्चिम बंगाल का तटीय इलाका इससे प्रभावित होगा और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी

आंध्र और ओडिशा के दक्षिणी तटों के लिए ऑरेंट अलर्ट

आंध्र प्रदेश में तूफान गुलाब के लैंडफॉल को लेकर मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दक्षिणी तटों के लिए ऑरेंट अलर्ट भी जारी किया है। आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय जिले श्रीकाकुलम से बंगाल की खाड़ी में गए छह मुछआरों के रविवार शाम को लापता होने की जानकारी मिली है। वहीं, चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ तट की ओर बढ़ रहा है और इसके मध्यरात्रि में तट से टकराने की आशंका है।

पूर्व मिदनापुर और 24 परगना जिलों में होगी ज्यादा बारिश

वहीं बंगाल के पूर्व मिदनापुर और 24 परगना जिलों में ज्यादा बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, उत्तर और दक्षिण मिदनापुर, पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर में तेज बरसात होगी, जोकि 29 अक्टूबर तक चल सकती है। वहीं चक्रवात के कारण ओडिशा के गंजम जिले से 16,000 ग्रामीणों को निकाला गया है।

Related posts

सोमवार को ‘उड़ता पंजाब’ पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला

bharatkhabar

फैक्ट्री मालिकों ने काम से निकाला तो 90 मजदूर पैदल ही घर जाने के लिए निकल पड़े

Rani Naqvi

शिवसेना को मिला विभाग बंटवारें से पहले झटका, अब्दुल सत्तार ने दिया मंत्रिमंडल से इस्तीफा

Rani Naqvi