featured यूपी

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर

Screenshot 20210727 185015 WhatsAppBusiness राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर

कानपुर: राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए 6 पदाधिकारी मनोनीत किए गए।

वहीं, आरती श्रीवास्तव को महिला मोर्चा का जिला महासचिव, वैभव दीक्षित को जिला सह सचिव, मनमोहन कुमार को जिला संगठन सचिव, संतोष विश्वकर्मा को अध्यक्ष विधानसभा गोविन्द नगर, सीमा बाजपेयी को वार्ड 32 रायपुरवा का अध्यक्ष, साबिरा खातुन को वार्ड 87 महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया।

Screenshot 20210727 185002 WhatsAppBusiness राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर

शिविर में बैटरी चलित ट्राई साईकिल के लिए 80 प्रतिशत विकलांगता वाले व्यक्तियों के फार्म, विकलांग पेन्शन, रेलवे यूनिक कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, दुकान निर्माण व संचालन ऋण, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना, विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह पंजिकरण के फार्म भरे गये। सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की प्रत्येक रविवार व मंगलवार को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। जरूरत मंद विकलांग व्यक्ति आकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। आज के शिविर में प्रमुख रूप से वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अशोक कुमार, शिव देवी सिंह चौहान, सीमा बाजपेई, सन्तोष विश्वकर्मा, अरविन्द सिंह,  बंगाली शर्मा, शाबिरा खातुन  आदि शामिल थे।

Related posts

पाकिस्तान आतंक का कारखाना : मुख्तार अब्बास नकवी

bharatkhabar

Share Market Today: बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स में 174 अंक की तेजी, निफ्टी 17,300 के पार

Rahul

अनुप्रिया पटेल ने की जातीय जनगणना की मांग

Shailendra Singh