featured देश

Hijab Case: कर्नाटक हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

13 10 2022 hijab case supreme court 23137094 Hijab Case: कर्नाटक हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

Hijab Case: बहुचर्चित कर्नाटक हिजाब विवाद मामले में आज यानी 13 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा।

ये भी पढ़ें :-

Karva Chauth 2022: आज है करवा चौथ, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा की विधि और चंद्रोदय का समय

जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धुलिया की पीठ ने 10 दिनों तक मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 22 सितंबर को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। शीर्ष अदालत के फैसले से आज तय हो जाएगा कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब बैन जारी रहेगी या नहीं।

कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले खिलाफ 23 याचिकाएं की गई हैं दाखिल

सुप्रीम कोर्ट में हिजाब विवाद के मुद्दे पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले खिलाफ 23 याचिकाएं दाखिल की गई हैं। इन्हें मार्च में ही दाखिल किया गया था।

15 मार्च को हिजाब पहनने की मांग याचिका को किया था खारिज

दरअसल, 15 मार्च को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मुस्लिम छात्राओं की तरफ से क्लास में हिजाब पहनने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। अदालत ने अपने पुराने आदेश को जारी रखते हुए कहा था कि हिजाब पहनना इस्लाम की जरूरी प्रैक्टिस का हिस्सा नहीं है। हाईकोर्ट के इसी फैसले को चुनौती देते हुए कुछ मुस्लिम लड़कियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई हो रही है।

Related posts

तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा गिरफ्तार, पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने का आरोप

Rahul

500 और 1000 के नोटों की बंदी के बाद जानिए क्या होगा इसका असर?

Rahul srivastava

कोरोना के कहर के बाद बाढ़ में डूबा चीन, तबाही देखकर आपके होश उड़ जाएंगे..

Mamta Gautam