featured देश

500 और 1000 के नोटों की बंदी के बाद जानिए क्या होगा इसका असर?

Notes 500 और 1000 के नोटों की बंदी के बाद जानिए क्या होगा इसका असर?

नई दिल्ली। मोदी सरकार के 500 और 1000 के नोटों की बंदी के निर्णय ने एक झटके में पूरे देश मे हलचल मचा दी। कई लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि अगर आने वाले कुछ दिनों में उन्हे बड़े रकम की आवश्यकता होगी ऐसे में वें क्या करेंगे? जरुरत के लिए पैसे कहां से आएंगे? एटीएम कब से पूरी तरह से काम करना शुरु कर देंगे? कब तक नोटों का किया जा सकेगा बदलाव? ऐसे तमाम सवाल होंगे जो आपके मन में भी उठ रहे होंगे। तो घबराईए नहीं हम आपके सारे सवालों का जबाब देंगे।

notes

नहीं बर्बाद होंगे आपके पैसे- अगर आप इस बात को लेकर चिंता में हैं कि जो रकम आपने इतने मेहनत से कमाए हैं, वो अब किसी काम के नहीं हैं तो आप को यह जानना जरुरी है कि आपके पैसे किसी भी तरह से बर्बाद नहीं होंगे। सरकार की ओर से आपको 50 दिनों का समय दिया गया है, यानि कि आप 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक अपने बैंक और पोस्ट ऑफिस मंे अपने पैसे जमा करा सकते हैं, ऐसे में आपके नोट बर्बाद नहीं होंगे।

बहुत जरुरी हो तो ऐसे मिल सकते हैं पैसे- इस निर्णय के बाद लोगों में इस बात की चिंता देखी जा रही है कि अगर कुछ दिनों के बीच उन्हे बड़े रकम की जरुरत हुई तो उन्हे कैसे मिलेंगे? सरकार ने इस पर भी विचार करते हुए जो नियम बनाए हैं उसके आधार पर आप अपने बैंक या डाकझार पर जाकर अपने पहचान पत्र को दिखा कर अपने नोटों के बदले छोटे नोट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको सरकार द्वारा दिए गए पहचान पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी का इस्तेमाल करना होगा।

एटीएम खुलने के बाद कितने पैसे निकाले जा सकेंगे- बुधवार को एटीएम से पैसे का लेन देन नहीं हो सकेगा। उसके बाद एटीएम काम करना शुरु कर देंगे। लेकिन आपको यहां ध्यान रखना जरुरी है कि नियमों के अनुसार 18 नवंबर तक एटीएम से प्रतिदिन निकासी की निर्धारित राशि की सीमा 2000 है, हालांकि इसके बाद इस सीमा को बढ़ा दिया जाएगा। गुरुवार को एटीएम खुलने के बाद से लेन देन शुरु हो जाएगा।

Related posts

जितिन प्रसाद के बीजेपी ज्वाइन करने पर कपिल सिब्बल का बयान, कांग्रेस के लिए कही यह बड़ी बात

Shailendra Singh

केंद्रीय मंत्री ने की फतेहपुर पुलिस की सराहना, अगवा की गई 3 वर्षीय बच्ची को 36 घंटे में छुड़ाया

Aditya Mishra

J&K : अनंतनाग में आतंकी हमला, पुलिस इंस्पेक्टर शहीद

Pritu Raj