featured देश

जितिन प्रसाद के बीजेपी ज्वाइन करने पर कपिल सिब्बल का बयान, कांग्रेस के लिए कही यह बड़ी बात

जितिन प्रसाद के बीजेपी ज्वाइन करने पर कपिल सिब्बल का बयान, कांग्रेस के लिए कही बड़ी बात

दिल्ली: जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद सियासी बयानबाजी जारी है। आज इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने एक बयान दिया। कपिल सिब्बल ने कहा कांग्रेस पार्टी के साथ जितिन प्रसाद ने विश्वासघात किया है। उनकी कोई बात नहीं सुनी जा रही थी तो उनको बताना था, यह पार्टी छोड़ने का निर्णय समझ से बाहर है।

अपनी पार्टी के लिए कही बड़ी बात

कपिल सिब्बल ने अपनी पार्टी कांग्रेस के लिए कहा यदि आप अपने लोगों की बात नहीं सुनेगा तो आगे और दिक्कते आएंगी। आने वालों दिनों में स्थिति और खराब होगी। पार्टी को अपने असंतुष्ट लोगों की बात सुनने चाहिए,  वह किस समस्या से गुजर रहे है और उनकी की क्या बाते है ताकि कार्यकर्ताओं और नेताओं को काम करने में आसानी हो।

जितिन पर किया बड़ा हमला

कपिल सिब्बल ने जितिन प्रसाद पर कहा मैं उसके खिलाफ एक शब्द नहीं बोलूंगा। पार्टी में कुछ ऐसे कारण रहेंगे हो जो उसने कहे नहीं या उजागर नहीं किए। लेकिन पार्टी को छोड़कर चले जाना यह मेंरे समझ नहीं आता।कपिल सिब्बल ने खुद कांग्रेस पार्टी छोडने के सवाल पर कहा हम सच्चे कांग्रेसी नेता है। अपनी जिंदगी के बाद भी दूसरी पार्टी में जाने की सोच नहीं सकते।

जितिन प्रसाद ने अचानक बीजेपी ज्वाइन की..

राजनीति में भूचाल लाते हुए कल बुधवार के दिन जितिन प्रसाद ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। जितिन प्रसाद कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता के तौर पर जाने जाते थे। जितिन प्रसाद को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का काफी करीबी माना जाता था। जितिन से पहले भी कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बीजेपी ज्वाइन की थी। कुछ ही समय में पार्टी के दो बड़े दिग्गज नेताओं के जाने के बाद अब पार्टी किस तरह से आगे बढ़ती है यह देखने वाली बात होगी।

Related posts

प्रदूषण को लेकर एनजीटी सख्त, पानी के छिड़काव को बताया प्रभावशाली

Rahul srivastava

बर्फ सी जमी देवभूमि का पारा होगा गर्म! पीएम मोदी 25 हजार करोड़ की योजनाओं को लेकर पहुंच रहे हैं उत्तराखंड

Neetu Rajbhar

अलग राज्य की मांग के चलते दार्जिलिंग में तेज होगा आंदोलन

Pradeep sharma