featured देश

महंगाई के खिलाफ Congress का Protest, राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, बोले दो उद्योगपतियों के लिए थे तीन कृषि कानून

rahul gandhi 1 महंगाई के खिलाफ Congress का Protest, राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, बोले दो उद्योगपतियों के लिए थे तीन कृषि कानून

 

देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आज हल्ला बोल रैली कर रही है। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता रामलीला मैदान में मौजूद हैं।

यह भी पढ़े

Radha Ashtami 2022: राधा अष्टमी आज, चारों तरफ राधा जन्मोत्सव की धूम

रैली में राहुल ने कहा- नफरत डर का एक रूप है। जिसको डर होता है, उसी के दिल में नफरत पैदा होती है। जो डरता नहीं है, उसके दिल में नफरत पैदा नहीं होती है। हिंदुस्तान में नफरत बढ़ रही है, उसी बात को दूसरे तरीके से कहना है कि हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है। भविष्य का डर, महंगाई का डर, बेरोजगारी का डर ये बढ़ता जा रहा है। इसके कारण हिंदुस्तान में नफरत बढ़ती जा रही है।

congress to hold mass protest rally today at delhis ramlila maidan over price rise महंगाई के खिलाफ Congress का Protest, राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, बोले दो उद्योगपतियों के लिए थे तीन कृषि कानून

 

महंगाई के खिलाफ आंदोलन

रैली से पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस लगातार महंगाई के खिलाफ आंदोलन कर रही और उसी की अगली कड़ी में यह विशाल रैली आयोजित की जा रही है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ ही दिल्ली तथा आसपास के राज्यों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

RAHULGANDHI महंगाई के खिलाफ Congress का Protest, राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, बोले दो उद्योगपतियों के लिए थे तीन कृषि कानून

भाजपा की सरकार आने के बाद देश में बढ़ी नफरत

इस दौरान अपने संबोधन में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “देश की हालत आपको दिख रही है। देश में क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है, आपसे नहीं छिपाया जा सकता है। जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है। किसानों के लिए तीन कानून लाए गए, कहा गया कि ये किसानों के फायदे के लिए हैं, ये कानून किसानों के लिए नहीं थे, ये उन्हीं दो उद्योगपतियों के लिए थे। किसान इसीलिए सड़कों पर आ गया और मोदी जी को अपनी शक्ति दिखा दी। जब मोदी जी को लगा कि किसानों की शक्ति बड़ी है तो उन्होंने कानून वापस ले लिया।

Rahul Gandhi 3 महंगाई के खिलाफ Congress का Protest, राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, बोले दो उद्योगपतियों के लिए थे तीन कृषि कानून

ऐसा ही जीएसटी लाकर छोटे कारोबारियों, मजदूरों, किसानों पर चोट मारी। आज देश चाहे भी तो युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा, क्योंकि ये लोग ही देश को रोजगार दे सकते थे, जो इनकी रीढ़ तोड़ देने से ये रोजगार नहीं दे सकते हैं।

Related posts

दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार खराब, इस शहर की हालत गंभीर

mahesh yadav

‘84 कोस परिक्रमा मार्ग’ के लिए दिल्‍ली में समीक्षा बैठक, उपमुख्‍यमंत्री मौर्य हुए शामिल  

Shailendra Singh

बजट के बहाने कांग्रेस का सरकार पर हमला, लल्लू बोले-बजट पेपरलेस, सरकार सेंसलेंस

Pradeep Tiwari