featured देश

पेगासस पर दंगल जारी, सड़क से संसद तक हमलावर हुआ विपक्ष

rahul पेगासस पर दंगल जारी, सड़क से संसद तक हमलावर हुआ विपक्ष

पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। संसद के दोनों सदनों से लेकर सड़क तक हंगामा किया जा रहा है। बता दें कि मॉनसून सत्र में अबतक कई बार जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के चलते संसद की कार्यवाही को रद्द करना पड़ा है।

विपक्षी नेताओं के साथ साझा प्रेस वार्ता

वहीं इन सबके बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एकबार फिर सरकार पर हमला बोला है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया। दरअसल विपक्षी नेताओं के साथ साझा प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार संसद में पेगासस मामले पर चर्चा नहीं करनी चाहती। हमें सरकार जवाब दे कि उसने पेगासस का इस्तेमाल किया या नहीं।

भारत के लोकतंत्र पर हमला हुआ- राहुल

उन्होंने कहा कि जासूस कांड के जरिए भारत के लोकतंत्र पर हमला हुआ है। विपक्ष का हर दल जासूसी कांड की चर्चा चाहता है। यहां पर आज हिंदुस्तान का पूरा विपक्ष खड़ा है, हर पार्टी के नेता हैं। हमारी आवाज को संसद में दबाया जा रहा है।

सरकार ने पेगासस को खरीदा या नहीं- राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि हमारा सिर्फ एक सवाल है क्या हिंदुस्तान की सरकार ने पेगासस को खरीदा ? हां या ना। क्या हिंदुस्तान की सरकार ने अपने लोगों पर पेगासस हथियार का इस्तेमाल किया ? हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं ?

Related posts

प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर एक करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की उम्मीद

sushil kumar

वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ का इमोशनल गाना ‘तब भी तू’ हुआ रिलीज

rituraj

एलओसी पर फिर पाकिस्तानी गोलीबारी, एक जवान शहीद

bharatkhabar