featured देश

अर्पिता मुखर्जी के सभी फ्लैट पर ED लगातार कर रही है छापेमारी, दो ठिकानों से मिला 49 करोड़ कैश और सोना-चांदी, अर्पिता ने खुद दी जानकारी

23 07 2022 edpartha chatterjee 22916562 113632427 अर्पिता मुखर्जी के सभी फ्लैट पर ED लगातार कर रही है छापेमारी, दो ठिकानों से मिला 49 करोड़ कैश और सोना-चांदी, अर्पिता ने खुद दी जानकारी

 

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट पर छापा पड़ा है। ED ने इस बार कोलकाता एयरपोर्ट के पास चिनार पार्क स्थित फ्लैट में रेड डाली।

यह भी पढ़े

 

बढ़ते विवाद के बीच दोनों सदन सोमवार तक स्थगित, राज्यसभा के 23 और लोकसभा के 4 सासंद सस्पेंड

बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी अभी भी जारी है। पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कैश और गोल्ड मिला। दो ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद अब ईडी ने अर्पिता के तीसरे ठिकाने पर रेड मारी है। ईडी ने चिनार पार्क इलाके में स्थित तीसरे अपार्टमेंट में छापेमारी की। बता दें कि अर्पिता के दो फ्लैट से ईडी अब तक करीब 50 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है।

23 07 2022 edpartha chatterjee 22916562 113632427 अर्पिता मुखर्जी के सभी फ्लैट पर ED लगातार कर रही है छापेमारी, दो ठिकानों से मिला 49 करोड़ कैश और सोना-चांदी, अर्पिता ने खुद दी जानकारी

अर्पिता ने खुद दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अर्पिता ने पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारियों को अपने इस फ्लैट की जानकारी दी थी। ईडी अधिकारियों की पूछताछ अभी भी जारी है। पूछताछ में अभी कई और खुलासे हो सकते हैं।

money अर्पिता मुखर्जी के सभी फ्लैट पर ED लगातार कर रही है छापेमारी, दो ठिकानों से मिला 49 करोड़ कैश और सोना-चांदी, अर्पिता ने खुद दी जानकारी

अभी तक लगभग 49 करोड़ रुपये कैश बरामद

गौरतलब है कि ईडी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से अब तक लगभग 50 करोड़ कैश और कई किलो सोना-चांदी बरामद कर चुकी है। अर्पिता के बेलघरिया स्थित फ्लैट में बुधवार शाम हुई छापेमारी में ईडी ने 27.90 करोड़ की नकदी और छह किलो सोना बरामद किया। यहां करोड़ों की जमीन और मकान के दस्तावेज भी मिले हैं।

21 अर्पिता मुखर्जी के सभी फ्लैट पर ED लगातार कर रही है छापेमारी, दो ठिकानों से मिला 49 करोड़ कैश और सोना-चांदी, अर्पिता ने खुद दी जानकारी

अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित फ्लैट के शौचालय में भी नोटों का अंबार मिला है। रुपये बैग और प्लास्टिक के पैकेट में रखे थे। इससे पहले ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के टालीगंज स्थित फ्लैट से 21 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी के अलावा सोना व कई जमीनों के कागजात जब्त किए थे।

मंत्री समेत TMC के सभी पदों से हटाए पार्थ

medium2022 07 22 b51ab36adc 1658555710 अर्पिता मुखर्जी के सभी फ्लैट पर ED लगातार कर रही है छापेमारी, दो ठिकानों से मिला 49 करोड़ कैश और सोना-चांदी, अर्पिता ने खुद दी जानकारी

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है। पार्थ की गिरफ्तारी के 5 दिन बाद ममता ने ये एक्शन लिया है। इसके बाद ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने शाम को अनुशासन समिति की बैठक बुलाई और उन्हें पार्टी संगठन के सभी पदों से भी हटा दिया।

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

 

Related posts

दिल्ली में नहीं थम रही साफ पानी को लेकर केजरीवाल और पासवान के बीच जुबानी जंग

Rani Naqvi

Himachal Election: हिमाचल में 66 फीसद मतदान, सिरमौर में पड़े सबसे ज्यादा वोट

Neetu Rajbhar

कांग्रेस अध्यक्ष ऐसा हो जो सभी का करे सम्मान: अभिषेक मनु सिंघवी

bharatkhabar