मानसून सत्र के 8वें दिन सोमवार (31 जुलाई) को संसद में विपक्ष ने मणिपुर का मुद्दा उठाया।
यह भी पढ़े
हरियाणा में भगवा यात्रा पर पथराव कर बृजमंडल यात्रा के दौरान भिड़े दो गुट, माहौल तनावपूर्ण
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में मणिपुर मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा को मंजूरी दे दी। दोपहर 2 बजे राज्यसभा में फिर हंगामा हुआ, इसके बाद सदन की कार्यवाही 3.30 बजे तक स्थगित कर दी गई। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के चलते 2 बजे तक स्थगित कर दी गई थी।
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरे ऑफिस ने सदन के कुछ नेताओं को नोटिस भेजा है। कोई रास्ता निकालने के लिए हम 2.45 बजे मिलेंगे। वहीं, सदन से बाहर आकर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि आज फिर विपक्ष ने चर्चा नहीं होने दी। आखिर कुछ तो वजह होगी कि वो चर्चा से भाग रहे हैं।
वहीं सुबह राज्यसभा में मणिपुर मुद्दा उठा तो सरकार ने कहा कि हम इस पर आज ही चर्चा को तैयार हैं। दोपहर 2 बजे इस पर चर्चा हो। राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा- विपक्ष चर्चा से भाग रहा है, वो सच को सामने नहीं आने दे रहा है। विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अड़ गए। हंगामे के बाद राज्यसभा भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के सांसद 2 दिन के मणिपुर दौरे पर गए थे। वे 30 जुलाई को दिल्ली लौट आए। 31 जुलाई की सुबह विपक्षी दलों की बैठक में उन्होंने मणिपुर के हालात बताए। उनका कहना है- हमने जो देखा, वो संसद में सबको बताएंगे।