Breaking News featured दुनिया देश पर्यटन

तुर्किश एयरलाइंस के पूर्व सीईओ इल्कर आयसी बने एयर इंडिया के नए CEO और MD

Screenshot 1219 तुर्किश एयरलाइंस के पूर्व सीईओ इल्कर आयसी बने एयर इंडिया के नए CEO और MD

टाटा संस ने तुर्किश एयरलाइंस के पूर्व सीईओ इल्कर आयसी को एयर इंडिया का नया एमडी और सीईओ बना दिया है। आज एयर इंडिया के बोर्ड की मीटिंग में यह फैसला किया गया।

यह भी पढ़े

चीन पर फिर की डिजिटल स्ट्राइक, 54 चाइनीज ऐप्स भारत में किए बैन

 

बोर्ड की मीटिंग में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन विशेष निमंत्रित गेस्ट थे। इस नियुक्ति के लिए अभी सभी रेगुलेटरी मंजूरी लेना बाकी है। टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया की 100 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीद ली है।

Screenshot 1219 तुर्किश एयरलाइंस के पूर्व सीईओ इल्कर आयसी बने एयर इंडिया के नए CEO और MD

इसके साथ ही उसके पास तीन एयरलाइंस हो गई हैं। टाटा ग्रुप एयर इंडिया के वर्तमान कर्मचारियों को भी रखेगा, जिनकी संख्या करीब 8,500 है।

AIR India 1 तुर्किश एयरलाइंस के पूर्व सीईओ इल्कर आयसी बने एयर इंडिया के नए CEO और MD

आइसी की नियुक्ति पर, टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा, “इल्कर एक विमानन उद्योग के लीडर हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान तुर्की एयरलाइंस को उसकी वर्तमान सफलता के लिए नेतृत्व किया।

 

air india 1609679037 तुर्किश एयरलाइंस के पूर्व सीईओ इल्कर आयसी बने एयर इंडिया के नए CEO और MD

हमें टाटा समूह में इल्कर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है जहां वह एयर इंडिया को नए युग में ले जाएंगे।” विज्ञप्ति में कहा गया है, “एयर इंडिया बोर्ड ने आइसी की उम्मीदवारी पर विचार करने के लिए बैठक की थी। टाटा संस के अध्यक्ष चंद्रशेखरन इस बोर्ड बैठक में विशेष आमंत्रित थे।”

Related posts

लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर नहीं बनवाया तो भगवान देगा सजा-संत समाज

mahesh yadav

मथुराः संसदीय क्षेत्र में लगे हेमा मालिनी लापता होने के पोस्टर, मचा हड़कंप

Trinath Mishra

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,‘चौकीदार’ने की रोजगार की ‘चोरी’

bharatkhabar