featured पंजाब राज्य

PM के दौरे की वजह नहीं उड़ने दिया हेलिकॉप्टर – CM चन्नी, नहीं पहुंच पाए राहुल गांधी की रैली में

charanjit singh channi 1632055468 PM के दौरे की वजह नहीं उड़ने दिया हेलिकॉप्टर - CM चन्नी, नहीं पहुंच पाए राहुल गांधी की रैली में

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के कारण उनके हेलिकॉप्टर को होशियारपुर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

modi p2 PM के दौरे की वजह नहीं उड़ने दिया हेलिकॉप्टर - CM चन्नी, नहीं पहुंच पाए राहुल गांधी की रैली में

यह भी पढ़े

तुर्किश एयरलाइंस के पूर्व सीईओ इल्कर आयसी बने एयर इंडिया के नए CEO और MD

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री का कहना है कि में सुबह 11 बजे ऊना में था । लेकिन अचानक पीएम मोदी की रैली के कारण होशियारपुर के लिए हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से मना कर दिया गया क्योंकि इस क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया था। हेलिकॉप्टर के उड़ान ना भरने की वजह से मैं राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सका।

चन्नी ने जताई नाराजगी

Charanjit Singh Channi 2 PM के दौरे की वजह नहीं उड़ने दिया हेलिकॉप्टर - CM चन्नी, नहीं पहुंच पाए राहुल गांधी की रैली में

हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से रोकने पर मुख्यमंत्री चन्नी ने नाराजगी जताई और कहा कि अगर प्रधानमंत्री को लैंडिग की इजाजत दी जा सकती है तो फिर मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत क्यों नहीं दी जा सकती।

राहुल गांधी की रैली में होना था शामिल

Hindu Rahul PM के दौरे की वजह नहीं उड़ने दिया हेलिकॉप्टर - CM चन्नी, नहीं पहुंच पाए राहुल गांधी की रैली में
सीएम चरणजीत चन्नी को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से होशियारपुर राहुल गांधी की रैली में शामिल होने जाना था। लेकिन पीएम मोदी के वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से उनके हेलिकॉप्टर के रूट को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया था जिसके चलते उन्हें उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली।

Related posts

खेल से जुड़े पुरस्कारों के लिए बीसीसीआई ने सरकार को भेजे नाम

lucknow bureua

रोहतक कोर्ट परिसर के बाहर 5 बदमाशों ने की फायरिंग, एक की मौत

shipra saxena

Good News: यूपी पुलिस में 9400 पदों पर जल्द होगी भर्ती, युवाओं के लिए बड़ा अवसर

Aditya Mishra