featured देश

कच्चे तेल की कीमत में इस निर्णय से कमी आ सकती है, जानें विस्तार से

images 2 18 कच्चे तेल की कीमत में इस निर्णय से कमी आ सकती है, जानें विस्तार से

कोरोना वायरस महामारी के मामले कम होने से एक बार फिर से दुनिया में सब कुछ धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। ऐसे में विश्व में कच्चे तेल की मांग बढ़ी है, और इसका असर कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. तेल निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) और रूस की अगुवाई में सहयोगी देशों ने धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाने को लेकर सहमति जताई। इसका कारण कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार और ईंधन मांग में तेजी आना है। तेल निर्यातक देशों के संगठन तथा सहयोगी देशों को ओपेक प्लस के नाम से जाना जाता है। 

समूह ने एक बैठक में 1 अक्टूबर से प्रतिदिन 4,00,000 बैरल तेल उत्पादन जोड़ने की पहले की योजना पर सहमति जताई। ओपेक और सहयोगी देशों ने पिछले वर्ष लॉकडाउन और यात्रा पाबंदियों के वजह से ईंधन की मांग में कमी को देखते हुए उत्पादन में कटौती की थी। वे अब धीरे-धीरे उत्पादन में कटौती को समाप्त कर रहे हैं।

images 3 13 कच्चे तेल की कीमत में इस निर्णय से कमी आ सकती है, जानें विस्तार से

Related posts

ऐसी थी मंदाकिनी और दाऊद के रिश्ते की कहानी, ऐसे जुड़ा दोनों का नाम

Rani Naqvi

AFI ने देश को स्वर्ण दिलाने वाली बेटी का किया अपमान, कहा गोल्ड नहीं अंग्रेजी सीखना जरूरी

Rani Naqvi

पाकिस्तान से ज्यादा देश में गद्दार हैं- तरुण सागर

Pradeep sharma