featured मनोरंजन

ऐसी थी मंदाकिनी और दाऊद के रिश्ते की कहानी, ऐसे जुड़ा दोनों का नाम

Dawood Ibrahim and mandakini ऐसी थी मंदाकिनी और दाऊद के रिश्ते की कहानी, ऐसे जुड़ा दोनों का नाम

मुंबई के बम धमाकों का मास्टर माइंड अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की कोरोना से संक्रमित होने से पाकिस्तान के आर्मी अस्पताल में मौत हो गई।

मुंबई। मुंबई के बम धमाकों का मास्टर माइंड अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की कोरोना से संक्रमित होने से पाकिस्तान के आर्मी अस्पताल में मौत हो गई। दाऊद इंब्राहीम के किस्से अकसर लोगों की जुबान से सुने जाते हैं। दाऊद के किस्से अंडर वर्ल्ड के साथ साथ बॉलीवुड में भी खुद चर्चित है। दाऊद का  बॉलीवुड से बहुत ही गहरा रिश्ता माना जाता था। जिसकी एक वजह शायद मंदाकिनी थी। आज भी जब कभी मंदाकिनी का जिक्र होता है तो उसके साथ दाऊद का जिक्र भी जरूर किया जाता है।

कहा जाता है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का रिश्ता था। लेकिन मंदाकिनी ने कभी इस रिश्ते को जनता के सामने नहीं कबूला। वो हमेशा अपने औक दाऊद के रिश्ते को नकारती रही और हमेशा यही कहती रही कि हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। लेकिन आए दिन दाऊद और मंदाकिनी के किस्से न्यूज में आते ही रहते थे।

Dawood Ibrahim and mandakini.jpg 2 ऐसी थी मंदाकिनी और दाऊद के रिश्ते की कहानी, ऐसे जुड़ा दोनों का नाम

वहीं दाऊद और मदाकिनी के किस्से बॉलीवुड में काफी दिन तक छाए रहे। मंदाकिनी 90 के दशक की सबसे हॉट हीरोइनों में शुमार थी। मंदाकिनी का जन्म 30 जुलाई को 1963 को मेरठ में हुआ था। मंदाकिनी को बॉलीवुड में पहचान फिल्म राम तेरी गंगा मैली से मिली। इससे अलग मंदाकिनी तब विवादों में रहीं जब वे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ स्पॉट की गईं। इक मैच के दौरान दोनों साथ में ली गई तस्वीर ने खूब चर्चाएं बटौरी। हांलाकि मंदाकिनी ने एक बात को कभी नहीं कबूला की उनका दाऊद के साथ कोई खास रिश्ता था।

https://www.bharatkhabar.com/underworld-don-dawood-ibrahim-dies/

बता दें कि दाऊद का नाम मंदाकिनी से लेकर ममता कुलर्णी से लेकर कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया। सन 1993 में मुंबई बम धमाकों के बाद दाऊद को भारत ने अमेरिका के साथ मिलकर अंडर वर्ल्ड डॉन और आतंकी घोषित कर दिया था। उसके बाद से ही दाऊद को भारत लाने की कोशिशे की गई लेकिन सभी कोशिशे नाकाम रही और दाऊद कभी इंडिया वापस नहीं लाया जा सका।

Related posts

पोक्सो एक्ट में बड़ा बदलाव, अपराधियों को होगी सीधे मौत की सजा, जानें क्या हुआ परिवर्तन

bharatkhabar

UP News: यूपी में एनआईए ने पीएफआई से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर कार्रवाई, इन जिलों में डाली रेड

Rahul

दुनिया के टॉप 10 ताकतवर शख्सियतों की लिस्ट में पीएम मोदी हुए शुमार

rituraj