featured देश

मणिपुर: सेना के काफिले पर आतंकी हमला, कमांडिंग ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद

593901 manipur मणिपुर: सेना के काफिले पर आतंकी हमला, कमांडिंग ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद

मणिपुर में सेना के काफिले पर उग्रवादी हमला हुआ। इस हमले में सेना के असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए।

सेना के काफिले पर आतंकी हमले में 5 जवान शहीद

मणिपुर में सेना के काफिले पर उग्रवादी हमला हुआ। इस हमले में सेना के असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए। वहीं, कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी और बेटे की भी इस हमले में मौत हो गई है। हमला सुबह 10 बजे हुआ है। हमले के पीछे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है।

मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने जताया दुख

इस हमले की पुष्टि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने की है। उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त किया है। सीएम सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, मैं 46 एआर के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस हमले में आज सीओ और उनके परिवार सहित कुछ कर्मियों की मौत हो गई है। राज्य बल और अर्धसैनिक उग्रवादियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।

रक्षा मंत्री ने हमले को बताया कायराना हरकत

वहीं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले को कायराना करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के वीर जवानों पर कायराना हमला हुआ है। घटना को लेकर मैं बेहद दुखी हूं और घटना पर शोक व्यक्त करता हूं। देश ने पांच वीर जवानों समेत सीओ और उनके परिवार के दो लोगों को खो दिया।

चुराचांदपुर जिले के सिंघट में हुआ सेना पर IED अटैक  

बता दें कि घटना चुराचांदपुर जिले के सिंघट में हुई। यहां उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर IED अटैक कर दिया। हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी और बेटे भी मारे गए हैं। कर्नल त्रिपाठी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रहने वाले थे।

Related posts

जम्मू-कश्मीर पर भूतो का साया ?, लॉकडाउन में पढ़े रोंगटे खड़े कर देने वाले किस्से

Rani Naqvi

हंगामे के चलते सदन में नहीं बोल पाए सचिन, जया बोली सदन में क्या सिर्फ नेताओं को बोलने का अधिकार

Breaking News

चाचा-भतीजे में झगड़े की अफवाह फैला रहा मीडिया: अखिलेश

bharatkhabar