featured देश

कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं को CWC की बैठक में सोनिया ने दिया जवाब, कहा- मैं कांग्रेस की परमानेंट अध्यक्ष, किसी एक की मर्जी नहीं चलेगी

WhatsApp Image 2021 10 16 at 1.55.08 PM कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं को CWC की बैठक में सोनिया ने दिया जवाब, कहा- मैं कांग्रेस की परमानेंट अध्यक्ष, किसी एक की मर्जी नहीं चलेगी

कांग्रेस में लंबे समय से चल रहे घमासान के बीच शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में सोनिया गांधी ने जहां एकजुट होकर काम करने की बात कही तो वहीं कांग्रेस के बागी नेताओं को भी करारा जवाब दिया।

कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं को सोनिया ने दिया जवाब

कांग्रेस में लंबे समय से चल रहे घमासान के बीच शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में सोनिया गांधी ने जहां एकजुट होकर काम करने की बात कही तो वहीं कांग्रेस के बागी नेताओं को भी करारा जवाब दिया। जी-23 ने गुट पर परोक्ष निशाना साधते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मैं एक पूर्णकालिक और व्यावहारिक कांग्रेस अध्यक्ष हूं। मैंने हमेशा स्पष्टता की सराहना की है, मीडिया के माध्यम से मुझसे बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

मैं कांग्रेस की परमानेंट अध्यक्ष हूं- सोनिया गांधी

संगठन में बदलाव की की मांग कर रहे कांग्रेस के उन बागी नेताओं पर निशाना साधते हुए जी-23 को सोनिया गांधी ने यह कहकर जवाब दे दिया कि कांग्रेस की परमानेंट अध्यक्ष वही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष और संगठन में चुनाव के मद्देनजर हो रही इस बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि पूरा संगठन कांग्रेस को दोबारा खड़ा करना चाहता है, लेकिन इसके लिए एकता और पार्टी के हितों को सर्वोपरि रखने की जरूरत है. उन्होंने पार्टी नेताओं को आत्म-नियंत्रण और अनुशासन का ख्याल रखने को भी कहा।

पार्टी में किसी एक मर्जी नहीं चलेगी- सोनिया गांधी

वहीं, संगठन के चुनाव पर सोनिया गांधी ने साफ कहा कि पूर्ण संगठनात्मक चुनावों का कार्यक्रम आपके सामने है। आप सभी इसे तय करें, पार्टी में किसी एक मर्जी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि 30 जून 2021 को चुनावी रोडमैप को अंतिम रूप दिया गया था, लेकिन कोरोना के चलते चुनाव नहीं हो पाया।

‘बीजेपी की मानसिकता को दिखाती है लखीमपुर की घटना’

बैठक में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना बीजेपी की मानसिकता को दिखाती है कि वो किस तरह किसान आंदोलन को देखती है। तीनों काले कानून के खिलाफ किसान अपनी रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन सरकार को उसकी चिंता नहीं है। इसकी कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

CWC की बैठक में राहुल और प्रियंका भी रहे मौजूद

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे सामने कई चुनौतियां आएंगी, लेकिन अगर हम एकजुट रहते एवं अनुशासित रहते हैं और सिर्फ पार्टी के हित पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छा करेंगे। CWC की बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और कई अन्य नेता शामिल हैं।

Related posts

मायावती को एक और झटका, पूर्व मंत्री मतेश सोनकर ने किया बसपा छोड़ने का ऐलान

bharatkhabar

खट्टर सरकार का फरमान, खिलाड़ियों को आय का 33% हिस्सा करना होगा सरकारी खजाने में जमा, खिलाड़ियों ने जताया विरोध

rituraj

आज से कर्नाटक में शुरू होगा पीएम मोदी का चुनाव प्रचार, करेंगे तीन रैलियां

rituraj