Breaking News featured राज्य

आज से कर्नाटक में शुरू होगा पीएम मोदी का चुनाव प्रचार, करेंगे तीन रैलियां

modi आज से कर्नाटक में शुरू होगा पीएम मोदी का चुनाव प्रचार, करेंगे तीन रैलियां

कर्नाटक में विधान सभा चुनाव अब नजदीक ही हैं। चुनाव जीतने को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। पीएम मोदी भी आज यानि कि 1 मई से बीजेपी की जीत के लिए मैदान में उतरेंगे। यहां प्रधानमंत्री आज तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।

 

modi आज से कर्नाटक में शुरू होगा पीएम मोदी का चुनाव प्रचार, करेंगे तीन रैलियां
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

 

 

पीएम मोदी आज चामराजनगर जिले के सांथेमरहल्ली और बेलगावी के उडुपी और चिक्कोडी में रैलियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले मोदी कृष्ण मठ का दौरा करेंगे और मठाचार्य से मुलाकात करेंगे। बता दें कि 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले प्रचार में बीजेपी, जेडीएस और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

 

 

राज्य में पीएम मोदी 5 दिन में ताबड़तोड़ 15 बड़ी रैलियां करेंगे। पहले चरण में पीएम मोदी करीब 48 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। प्रधानमंत्री पहली बैठक में चामराजनगर, मैसुरू,और मांड्या जिलों को कवर करेंगे। इन तीनों जिलों में 22 विधानसभा सीटें हैं और उड़ुपी तथा चिक्कोड़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगें। अपने पहले चरण में वह कुल 48 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगें।

 

इसके बाद वह तीन मई को आकर कालाबुर्गी, बल्लारी और बेंगलुरू में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे जिनमें 47 विधानसभा सीटें हैं। तीसरे चरण के प्रचार में वह तुमकुर, शिवमोगा और गाडग में 49 विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे।

 

गौरतलब है कि 225 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में 224 सीटों पर सीधे टुनाव के जरिए प्रतचिनिधि चुने जाते हैं जबकि राज्य में आंग्ल-भारतीयों को प्रतिनिधित्व देने के लिए एक सीट पर नामांकन के जरिए प्रतिनिधि का चुनाव किया जाता है। 12 मई को यहां 224 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा और 15 मई को मतों की गणना की जाएगी। फिलहाल यहां कांग्रेस की सरकार है। वहीं देश के ज्यादातर राज्यों में जीत हासिल करने के बाद अब बीजेपी कर्नाटक में भी अपना परचम फहराने की फिराक में है। अब अमित शाह के बाद पीएम मोदी यहां चुनाव अभियान शुरू करेंगे।

Related posts

प्राचीन ज्ञान के प्रसार के लिए भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण की आवश्यकता: उपराष्ट्रपति

bharatkhabar

कोहरे ने ग्रेटर नोएडा में दो बच्चों सहित लीली ली छ: जिंदगियां

Trinath Mishra

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे सिद्धू

Rani Naqvi