December 11, 2023 11:06 am
featured वायरल

Happy Valentine Day 2023 : वैलेंटाइन डे पर ऐसे कहें अपने दिल की बात

images 2 Happy Valentine Day 2023 : वैलेंटाइन डे पर ऐसे कहें अपने दिल की बात

 

कल 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे है। वैलेंटाइन वीक के बाद प्यार के इजहार वाले इस खास दिन का हर कपल को इंतजार है। ऐसे में आपको भी अपने पार्टनर को खुश करने की पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए।

यह भी पढ़े

वैलेंटाइन-डे पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा लेंगे फेरे, 3 साल पहले की थी सगाई

 

आप अपने पार्टनर को कुछ अलग गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए बढ़िया डिवाइस का आइडिया खास हो सकता है। आप पार्टनर को गैजेट का तोहफा दे सकते हैं।

images 2 Happy Valentine Day 2023 : वैलेंटाइन डे पर ऐसे कहें अपने दिल की बात

वैलेंटाइन डे उन लोगों को एक मौका देता है, जो अपने दिल की बात को अपने क्रश या पसंद के सामने बयां कर पाते हैं। हालांकि, इस दिन किसी को रिजेक्शन मिलता है तो किसी के जुंबा से निकले प्यार के लफ्ज़ सामने वाले के दिल को छू जाती है और उनके प्यार की गाड़ी पटरी पर धीरे-धीरे चल पड़ती है।यदि आप रोज डे या प्रपोज डे पर किसी को प्रपोज ना कर पाए हों तो वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार का इजहार जरूर कर दें।

valentine choclate1 Happy Valentine Day 2023 : वैलेंटाइन डे पर ऐसे कहें अपने दिल की बात valentine 1 Happy Valentine Day 2023 : वैलेंटाइन डे पर ऐसे कहें अपने दिल की बात

कई बार लोग अपने दिल की बात को शब्दों में बयां कर पाने से घबराते हैं। कोई बात नहीं, आप अपने दिल की बात को कुछ स्पेशल वैलेंटाइन डे मैसेजेस के जरिए भी उन तक पहुंचा सकते हैं। जिनके पार्टनर दूर हैं। वे भी व्हॉट्सएप, फेसबुक पर इन संदेशों, वॉलपेपर, शेरो-शायरी को शेयर करके उन्हें जता सकते हैं कि उन्हें वे कितना चाहते हैं।

Related posts

नीलसन ने कहा कि 13.8 मिलियन लोगों ने ट्रम्प के महाभियोग की सुनवाई देखी

Trinath Mishra

Parliament Live: संसद का मॉनसून सत्र शुरू, सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद, देखिए LIVE

pratiyush chaubey

श्री काली देवी मंदिर में बेअदबी मामला:  विरोध में आज पटियाला बंद, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

Saurabh