featured देश पंजाब राज्य

पठानकोट में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, बाइक सवार ने फेंका ग्रेनेड, हाई अलर्ट में पठानकोट

IMG 20211122 WA0036 पठानकोट में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, बाइक सवार ने फेंका ग्रेनेड, हाई अलर्ट में पठानकोट

पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। शहर के सैन्य क्षेत्र त्रिवेणी द्वार गेट पर अज्ञात बाइक सवारों ने ग्रेनेड से हमला किया। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और सनसनी फैल गई।

पठानकोट में ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर पड़े ग्रेनेड के टुकड़े, इनकी जांच की जा रही है।

पठानकोट में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला

पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। शहर के सैन्य क्षेत्र त्रिवेणी द्वार गेट पर अज्ञात बाइक सवारों ने ग्रेनेड से हमला किया। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और सनसनी फैल गई। हालांकि हमले में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पठानकोट में हाईअलर्ट है। चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है। आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है।

jagran

जिले भर में रेड अलर्ट जारी

हमला देर रात एक बजे के करीब हुआ। आतंकियों ने पठानकोट के काठ वाला पुल से धीरा जाने वाले रास्ते में पड़ते सेना के त्रिवेणी द्वार पर मोटर साइकिल सवारों ने ग्रेनेड फेंका। जिससे वहां तेज धमाका हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने जिले भर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। नाकों पर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें:- 

भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को राष्ट्रपति ने किया वीर चक्र अवॉर्ड से सम्मानित

ब्लास्ट के बाद सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने ग्रेनेड ब्लास्ट होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आर्मी कैम्प के त्रिवेणी गेट के पास ये ब्लास्ट हुआ है। इस मामले में जांच जारी है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी भी खंगाले जाएंगे। पुलिस की ओर से बताया गया कि मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने छावनी के सामने ग्रेनेड फेंका। सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद इलाके में अलर्ट जारी किया गया।

त्रिवेणी गेट के बाहर हुआ है ग्रेनेड ब्लास्ट (फोटो-ANI)

जम्मू-कश्मीर में बढ़ाई गई सुरक्षा

पठानकोट ग्रेनेड अटैक की आंच जम्मू-कश्मीर तक पहुंची है। इस हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा ऐजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू-पठानकोट हाइवे पर कई जगह नाकाबंदी कर दी गई है और तलाशी ली जा रही है। आने-जाने वाली गाड़ियों को भी चेक किया जा रहा है। बता दें कि पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर 2016 में हुए हमले के बाद ग्रेनेड अटैक की यह पहली घटना है। इस घटना के बाद पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्‍य के  बार्डर एरिया में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है और पूरे राज्‍य में चौकसी बरती  जा रही है।

Related posts

चैट एप ने बगैर इजाजत फोटो यूज की तो खफा हो गई सांसद जी

Trinath Mishra

अलीगढ़ः किन्नर ने मजदूर संग बनाए अवैध संबंध, धर्म परिवर्तन का लगा आरोप

Shailendra Singh

UPDATE: लव जिहाद मामले में जांच शुरू, आरोपी के ठिकानों पर पहुंची लखनऊ पुलिस ने किए कई खुलासे

Shailendra Singh