featured पंजाब

पंजाब कांग्रेस में खींचतान के बीच हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- कैप्टन ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा, सिद्धू को सिर्फ कमान सौंपी है पूरी कांग्रेस नहीं

162652304560f2c5a521695 पंजाब कांग्रेस में खींचतान के बीच हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- कैप्टन ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा, सिद्धू को सिर्फ कमान सौंपी है पूरी कांग्रेस नहीं

पंजाब कांग्रेस में खींचतान के बीच पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत का बड़ा बयान आया है। रावत ने  स्पष्ट कर दिया है कि साल 2022 का विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

पंजाब कांग्रेस में खींचतान के बीच हरीश रावत का बड़ा बयान

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की कुर्सी अब सेफ है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने अमरिंदर सिंह पर भरोसा जताया है साथ ही सिद्धू के प्रति कुछ नाराजगी भी देखने को मिली है। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कहा कि हमने पंजाब कांग्रेस की कमान उनको दी है। इसका मतलब यह नहीं है कि हमने सारी कांग्रेस उनके सौप दी।

‘विधानसभा चुनाव में कैप्टन ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा’

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ हो रही बगावत के बीच प्रदेश प्रभारी हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। हरीश रावत ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह ही पार्टी का चेहरा होंगे। हरीश रावत ने कहा कि ‘हम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में 2022 का पंजाब चुनाव लड़ेंगे।’

‘नवजोत सिंह सिद्धू को पूरी कांग्रेस नहीं सौंपी’

हरीश रावत ने जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने का एलान किया तो वहीं नवजोद सिंह सिद्धू को पूरी कांग्रेस नहीं सौंपने की बात कही। रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कहा कि हमने पंजाब कांग्रेस की कमान उनको दी है, इसका मतलब यह नहीं है कि हमने सारी कांग्रेस उनके सौप दी है हमारे कांग्रेस के बड़े बड़े नेता है।

हरीश रावत से मिलने पहुंचे थे मंत्री और विधायक

बता दें कि पंजाब कांग्रेस में इन दिनों फिर से बगावत की आग सुलगने लगी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने की मांग को लेकर पंजाब कांग्रेस के कई विधायक और मंत्री लगातार केंद्रीय नेतृत्व से मिलने जा रहे हैं। इसी बीच 4 मंत्री और 3 विधायक हरीश रावत से मिलने के लिए देहरादून पहुंचे थे।

Related posts

अमेरिका दौरे के लिये रावाना हुए पीएम मोदी, जानिये कैसा रहने वाला है पीएम मोदी का शेड्यूल

Kalpana Chauhan

गुजरात का रण कांग्रेस को पड़ा भारी

piyush shukla

Platform Ticket के जरिए भी कर सकते हैं ट्रेन में यात्रा, जानें क्या कहते हैं रेलवे के नियम

Shailendra Singh