featured देश

लोकसभा में दिखा पीएम मोदी का शायराना अंदाज़, कांग्रेस पर किया प्रहार, केजरीवाल पर भी कटाक्ष

2022 2image 19 24 525997720narendramodi ll लोकसभा में दिखा पीएम मोदी का शायराना अंदाज़, कांग्रेस पर किया प्रहार, केजरीवाल पर भी कटाक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ‘वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जाओ, नहीं मानोगे तो वो दिन में नकाब ओढ़ लेंगें।

LIVE: लोकसभा में बोले पीएम मोदी- कोरोना के बाद दुनिया नई व्यवस्था की ओर  बढ़ी - pm narendra modi lok sabha motion of thanks parliament budget  session ntc - AajTak

शायराना अंदाज में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ‘वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जाओ, नहीं मानोगे तो वो दिन में नकाब ओढ़ लेंगें। जरूरत हुई तो वो हकीकत को तोड़-मरोड़ लेंगे, वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा, उन्हें आइना मत दिखाओ, वो आइने को तोड़ देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का प्यार मेरे लिए अजर-अमर रहेगा। विपक्ष जनता के बीच रहना पसंद नहीं करता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने खराब रवैये से चुनाव हारती है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राज्यों में सालों से कांग्रेस नहीं आई। 1972 के बाद बंगाल में कांग्रेस नहीं आई। तेलंगाना की जनता ने कांग्रेस को नकारा। जहां से कांग्रेस हटी, जनता ने फिर नहीं आने दिया। पराजय के बाद कांग्रेस का अहंकार नहीं जाता।

विपक्ष ने कोरोना को राजनीति के लिए यूज किया- पीएम

वहीं कोरोना को लेकर भी पीएम ने विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कोरोना को राजनीति के लिए यूज किया। कोरोना काल में तो कांग्रेस ने हद कर दी। सवाल कांग्रेस की नीयत पर उठता है। कांग्रेस ने कोरोना फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने श्रमिकों को आधे रास्ते छोड़ दिया। केजरीवाल सरकार की वजह से यूपी में कोविड फैला। विपक्ष की दलगत राजनीति कब तक चलेगी। विपक्ष ने खूब कोशिश की मेरी छवि बिगाड़ने की। विपक्ष बापू के आदर्शों को भी नहीं मानते। विपक्ष ने योग का भी मजाक बनाया। विपक्ष ने फिट इंडिया अभियान का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में नहीं आने का मन बना लिया है।

Related posts

जमुई में नरेंद्र मोदी ने बोला हमला, बोले- बाबा साहेब भीमराव का अपमान करती है कांग्रेस

bharatkhabar

राजस्थान में राहुल के सहारे कांग्रेस, राहुल के नाम पर लड़ेगी चुनाव

Vijay Shrer

मीडिया की पाबंदियों पर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात, जानें याचिकाकर्ता ने फिर क्या किया

bharatkhabar