featured देश

पेट्रोल-डीजल ने निकाला तेल: इस हफ्ते 4 बार बढ़ाए गए पेट्रोल के दाम, 9 दिन में 1.85 रुपये महंगा हुआ डीजल  

महंगाई की मार पर राहत के कुछ छींटें, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

नए महीने के साथ-साथ एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं। शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में 20 पैसे से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते अब आम जनता की जेब में फिर से बोझ बढ़ गया है।

इस हफ्ते 4 बार बढ़ाए गए पेट्रोल के दाम, 9 दिन में 1.85 रुपये महंगा डीजल  

नए महीने के साथ-साथ एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं। शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में 20 पैसे से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते अब आम जनता की जेब में फिर से बोझ बढ़ गया है। कभी जिस पेट्रोल के दाम 70-80 रुपये लीटर हुआ करते था आज वहीं पेट्रोल शतक लगाते हुए लगातार आगे बढ़ रहा है। डीजल का भी यही हाल है। डीजल की कीमत भी 90 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहे कच्चे तेल के दाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढऩे की वजह से देश में वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले कुछ दिन में भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल का औसत दाम 78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इस सप्ताह पेट्रोल कीमतों में चौथी बार बढ़ोतरी हुई है। इसे देश के कई प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है।

पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़े, डीजल 30 पैसे महंगा  

शनिवार को पेट्रोल के दाम 25 पैसे प्रति लीटर बढे हैं। वहीं डीजल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। 9  दिन में डीजल के दाम 7 बार बढ़ाए गए हैं। इससे मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के कई शहरों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक के दाम पर बिक रहा है। बीते 9 दिनों में डीजल 1.85 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल एक रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

मुंबई में 108.19 रुपये लीटर पर पहुंचा

मुंबई में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.19 रुपये पहुंच गई है। वहीं डीजल के दाम भी यहां इसी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। मुंबई में आज एक लीटर डीजल की कीमत 98.16 रुपये पहुंच गई है। स्थानीय करों की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहन ईंधन कीमतों में भिन्नता होती है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.14 रुपये पहुंची

दिल्ली में भी पेट्रोल के दामों में आग लगी हुई है। राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.14 रुपये पहुंच गई है। जिसका सीधा-सीधा असर जनता की जेब पर पड़ रहा है। वहीं डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ डीजल की कीमत दिल्ली में 90.47 रुपये प्रति लीटर की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है।

Related posts

अमित शाह ने मिजोरम के आइज़ोल में नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

Trinath Mishra

भारत ही नहीं बल्कि ये 23 देश भी चीन गंदी हरकतों से हैं परेशान..

Mamta Gautam

Almora News: अल्मोड़ा में इन दिनों महिला होली की धूम, दिखा उत्साह

Rahul