featured देश

नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सहित देशभर के 16 ठिकानों पर ED के छापे, सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद कार्रवाई

02 08 2022 national herald case 22946707 नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सहित देशभर के 16 ठिकानों पर ED के छापे, सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद कार्रवाई

 

नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने कार्रवाई की है। ईडी की टीम नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापेमारी कर रही है। बता दें की ईडी की टीम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से पूछताछ कर चुकी है।

यह भी पढ़े

 

Nag Panchami 2022: आज है नाग पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

ED की टीम ने दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के ऑफिस समेत 16 ठिकानों पर छापे मारे हैं। यह कार्रवाई सोनिया और राहुल से पूछताछ के बाद की गई है। इस कार्रवाई के बाद राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि कांग्रेस आप लोगों की है और आप कांग्रेस की ताकत हैं। हमें तानाशाह के हर फरमान से लड़ना है।

Rahul Gandhi 210622 ANI1655787459015 नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सहित देशभर के 16 ठिकानों पर ED के छापे, सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद कार्रवाई

ED की कार्रवाई के दौरान ही राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘खुद को अकेला मत समझना, कांग्रेस आपकी आवाज है, और आप कांग्रेस की ताकत। तानाशाह के हर फरमान से, जनता की आवाज दबाने की हर कोशिश से हमें लड़ना है। आपके लिए, मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे। आज देश में किन मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए, ये आप अच्छे से जानते हैं क्योंकि सरकार की हर गलत नीति का असर आपके जीवन पर पड़ रहा है।’

Bharat Khabar | कोरोना| राहुल गांधी | Special News in Hindi | Latest and Breakingn News for Uttrakhand and Chhattisgarh

राहुल गांधी ने आगे लिखा, ‘ये सरकार चाहती है आप बिना सवाल किए तानाशाह की हर बात को स्वीकार करें। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं, इनसे डरने की और तानाशाही सहने की जरूरत नहीं है। ये डरपोक हैं, आपकी ताकत और एकता से डरते हैं, इसलिए उस पर लगातार हमला कर रहे हैं। अगर आप एकजुट हो कर इनका सामना करेंगे, तो ये डर जाएंगे। मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे।

sonia gandhi नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सहित देशभर के 16 ठिकानों पर ED के छापे, सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद कार्रवाई
ईडी ने हाल ही में सोनिया गांधी से तीन दिन तक पूछताछ की थी। तीन दिन की पूछताछ में ईडी ने सोनिया से 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे। पूछताछ के दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। 6 घंटे की पूछताछ में उनसे लगभग 50 सवाल पूछे गए। सोनिया के अलावा ईडी ने उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से इस मामले में पांच दिनों तक विभिन्‍न सत्रों में लगभग 50 घंटे से ज्‍यादा समय तक पूछताछ की थी।

483712 sonia rahul gandhi नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सहित देशभर के 16 ठिकानों पर ED के छापे, सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद कार्रवाई

Related posts

दिल्ली में अब एलजी की सरकार, केंद्र सरकार ने जारी किया नए कानून का नोटिफिकेशन

pratiyush chaubey

भारतीय क्षेत्र में घुसे थे 200 चीनी सैनिक, बातचीत के बाद स्थिति सामान्य

Neetu Rajbhar

उत्तराखंड सरकार ने बाढ़ राहत कोष से दिए कोहली को पैसे!

shipra saxena